broken heart sad boy shayari | ब्रोकन हार्ट स्टेटस इन हिन्दी
अब तो हर उजाला भी अंधेरा सा लगता है,
हर देखा हसीन ख्वाब भी धुंधला सा लगता है,
कुछ इस तरह धूल झोंकी उसने मेरी आंखों में,
कि अब तो हर अपना भी पराया सा लगता है।
याद तो उनको भी हमारी आती होगी,
यादों में वो हर रोज मुस्कुराती होगी,
प्यार तो बहुत था हमारे बीच लेकिन,
उसके बाप को हमारा साथ मंजूर ना था
मैं मुसाफ़िर हूं चला जाऊंगा,
अगर देर तक रूका तो सम्भल न पाऊंगा,
तुम्हारे लिए अपना इरादा तो बदल दूं,
मगर तुम्हारे ख्यालों से निकल न पाऊंगा
अपनी परवाह थी ही कब हमको...
हमने तो जमाने को अपना माना था...
गैर फिर भी बहुत अपने निकले यारों...
बेवफा तो वो थे जिनको अपना जाना था...
नशा जो चढ़ा मेरा उतार ना पाओगी ,
मोहब्बत को कभी मार ना पाओगी ,
मेरी जान हमसे पीछा छुड़ा ना पाओगी,
शायर हूँ बिगड़ा सुधार ना पाओगी
जख्म देने की आदत गई नहीं आपकी
हम तो आज भी वही प्यार रखते है
बदले बदले तो आप हो यार
जो हमारे सिवा सबको प्यार करते है
जिंदगी के सफर में कुछ अपने इस कदर रूठ जाते है...
याद रह जाती है उनकी केवल लेकिन वो नही आते हैं...
आखों में उनकी तस्वीर बसी,बंद कर आखें केसे सोऊँ मैं..
याद रुला देती है दिल को लेकिन,लड़का हू यार,कैसे रोऊँ में...…
हम मुसाफिरों का कहाँ पुख्ता ठिकाना होता है,
शाम जहाँ ढल जाये, वहीं अशियाना होता है;
कैसा अजीब मर्ज है यह दर्द ए मुहब्बत भी,
मीठा लगने लगता है ,जैसे जैसे पुराना होता है
अब मैं तजुर्बे के मुताबिक़ खुद को ढाल लेता हूं,
कोई प्यार जताए तो जज्बात संभाल लेता हूं !!
नहीं करता थप्पड़ के बाद दूसरा गाल आगे,
खंजर खींचे कोई तो तलवार निकाल लेता हूं !!
बुलंद हो होंसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम हैं,
ज़िंदा हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में तैरने की,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है।