-->

आपके समर्थन से, हम और अधिक बेहतर सामग्री बना सकते हैं। कृपया Ads पर क्लिक करे और अपना प्यारा सा लिखा हुआ शायरी और कोट्स हमारे कमेंट पर लिखे | आपके सहयोग और सपोर्ट से पेज आज तक चल रहा है ऐसे ही सहयोग बनाये रखे |

प्यार का एहसास शायरी | rishton ka ehsaas shayari status



करो अगर प्यार तो धोखा मत देना;
चाहने वालों को दर्द का तोहफा मत देना;
आपकी याद में दिल से रोता होगा;
प्यार में उसको कभी धोखा मत देना।



कांच को चाहत थी पत्थर को पाने की,
एक बार फिर टूट कर बिखर जाने की,
बस इतनी सी चाहत थी उस दीवाने की,
अपने टुकड़ो मे उसकी तस्वीर सजाने की…



काश उस जाते हुए वक़्त को रोक सकते,
आपके साथ गुजरा हर लम्हा जोड़ सकते,
न जाने कितनी यादे जो आपने दी हमे,
काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते..



काश कोई हम पर भी इतना प्यार जताता,
पीछे से आकर वो हमारी आँखो को छुपाता,
हम पुछ्ते की कौन हो तुम,
और वो हस कर खुदको हमारी जान बताता…



काश खुशियों कि एक दुकान होती
और उसमे हमारी पहचान होती
ले लेते आपके लिए सारी खुशियाँ
चाहे उनकी कीमत हमारी जान होती !



कितना प्यार करते है हम उनसे,
काश उनको भी ये एहसास हो जाए,
मगर ऎसा न हो के वो होश मे तब आए,
जब हम किसी और के हो जाए…

rishton ka ehsaas shayari status



किताबों में कहते हैं फूल तोडना मना है;
बागों में कहते हैं फूल तोड़ना मना है;
फूलों से कीमती चीज़ है दिल;
कोई नहीं कहता दिल तोड़ना मना है।



किमत पानी की नही प्यास की होती है,
किमत मौत की नही साँस की होती है,
प्यार तो हर कोई करता है इस दुनिया मे,
पर किमत प्यार की नही विश्वास की होती है…



किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे,
आपको आँसुओ का तोहफा नहीं देंगे,
आप दिल से रोये हमें याद करके,
ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे…



किसी कि चाहत पर दिल से अमल करना,
दिल टूटे ना उनकी इतनी फिकर करना,
ये ज़िन्दगी खास हे सबके लिए,
पर आप जिनके लिए खास हो उनकी कदर करना,



किसी को दिल का दिवाना पसंद है;
किसी को दिल का नजराना पसंद है;
औरों की पसंद तो हमें पता नहीं;
हमें तो आपका मुस्कुराना पसंद है।



किसी मोड़ पे हम तुमको खोने नही देंगे,
जुदा होना चाहो तो होने नही देंगे,
चांदनी रातो में आयेगी मेरी यादे,
मेरी याद के वो पल तुमको सोने नही देंगे…



किसी का दिल हमारे जितना अमीर नही होता,
कोई ऐसे ही किसी के प्यार का फ़क़ीर नही होता,
हम लगाते हे निशाना सीधे दिल पे,
चुक जाये वो हमारा तीर नही होता…



कुछ इस तरह से हम नजदीक आ चुके हैं;
खुद को तेरे वजूद का हिस्सा बना चुके हैं;
अब तो हमारे दर्द की कोई दुआ करो;
हम तो तुम्हें अपना मसीहा बना चुके हैं।



कुछ रिश्ते इस जहाँ में खास होते हैं;
हवा के रूख से जिनके एहसास होते हैं;
यह दिल की कशिश नहीं तो और क्या है;
दूर रहकर भी वो दिल के कितने पास होते हैं।



कुछ लोग प्यार करते हैं निभाने के लिए;
कुछ लोग प्यार करते हैं भूल जाने के लिए;
प्यार करो तो ऐसा करो कि;
दोनों तड़पे एक दूसरे के पास आने के लिए।



कुछ सोचु तो आपका खयाल आ जाता है,
कुछ बोलु तो आपका नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात,
आपकी हर अदा पर हमको प्यार आ जाता है…



कैसे बताये तुम्हे कितना प्यार करते है,
सोचते है कह दे पर कहने से डरते है,
कही दोस्ती का रिश्ता टूट ना जाये हमारा,
बस इसलिए हम चुप रहा करते है…



कैसे बया करू अल्फाझ नही है,
दर्द का मेरे तुझे एहसास नही है,
पुछते हो मुझसे क्या दर्द है मुझे,
दर्द य़ह है की तू मेरे पास नही है…



कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना,
कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाये तो बताना,
LOVE You तो हर कोई कह देगा तुमसे,
कोई हमारी तरह कहे तो बताना…



कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है;
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है;
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से;
तो प्यार जीने की वजह बन जाता है।



कोई खत नही, कोई खबर नही,
आपको शायद रिश्ते की कदर नही,
हम तो आपको याद करते है हर साँस के साथ,
शायद आपको हमारी साँसों की कोई फिकर नही…



कोई छुपाता है कोई बताता है,
कोई रुलाता है तो कोई हँसाता है,
प्यार तो हर किसीको है किसी ना किसी से,
फर्क इतना है कोई आज़माता है और कोई निभाता है…



कोई दुर हो कितना ही, क्या ग़म है,
मगर वो अपना है, यह क्या कम है,
चाहे ना हो कोई बात, ना हो कोई मुलाकात,
याद वह करले एक बार, यह क्या कम है…



कोई है जिसका इस दिल को इंतज़ार है;
ख्यालों में भी बस उसका ही ख्याल है;
खुशियां मैं सारी उस पर लुटा दूँ;
कब आएगा वो चाहने वाला जिसका इस दिल को इंतज़ार है।



क्या कहूँ इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा;
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा;
सब कहते हैं चाँद का टुकड़ा तुम्हें;
मुझे लगता है चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा।



क्या कहे बिन तेरे ये जिंदगी है कैसी,
दिल को जलाती ये बेबसी है कैसी,
ना कह पाते है ना सह पाते है,
ना जाने तकदीर मे लिखी ये आशिकी है कैसी…



क्या तारीफ़ करू आपकी,
हर लफ्ज़ में जैसे खुशबु हो गुलाब की,
रब ने दिया है इतना प्यारा दोस्त,
बस तमन्ना है एक मुलाकात की..



क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है;
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है;
लगने लगते हैं अपने भी पराये;
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है।



खता हो गई तो सजा सुना दो,
दिल मे इतना दर्द क्यो है वजह बता दो,
देर हो गई है याद करने मे जरूर,
लेकिन तुम्हे भुला देंगे ये खयाल दिल से मिटा दो…



खामोश पलकों से बह कर जब आँसू आते है,
आप क्या जाने आप हमे कितने याद आते है,
आज भी उस मोड पे खडे है,
जहाँ आपने कहा था ठहरो हम अभी आते है…



खुद पे भरोसा है तो खुदा तेरे साथ है,
अपनों पे भरोसा है तो हर दुआ तेरे साथ है,
ज़िन्दगी से हारना मत जाना
ज़माना हो न हो ये किरण का प्यार तेरे साथ है…



खुदा भी न जाने कैसे रिश्ते बना देता है,
अंजानो को दिल में बसा देता है,
जिनको हम जानते भी न थे,
उन्हें जान से भी ज्यादा प्यारा बना देता है,



खुदा हर नजर से बचाये तुझको,
चाँद सितारों से ज्यादा सजाये तुझको,
गम क्या चीज है भुल जाओ तुम,
खुदा जिंदगी मे इतना हँसाये तुमको…



खुबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग जिंदगी मे मिलते है ऎसे,
जिनसे कभी ना टुटनेवाला रिश्ता बन जाता है…



ख्वाब बन के आपकी आँखों में समाना है,
दवा बन के आपका हर दर्द मिटाना है,
कबूल हे मुझे ज़माने भर कि नफरत,
पर आपका प्यार बन कर आपको पाना है..



चाँद तो एक नुर है
इसलिए उसे खुद पे गुरूर है,
हम गुरूर करे भी तो किस पे करे,
हमारा तो चाँद ही हमसे दुर है…



चाँद सिर्फ १ है, लाखो तारो के लिए,
लाखो तारे है, १ चाँद के लिए,
हम जैसे लाखो होंगे आपके लिए,
पर आप लाखो में १ हो, मेरे लिए.!



चाँद से पूछो या मेरे दिल से;
तन्हा कैसे रात बिताई जाती है;
घाट-घाट पर फिरने वाले क्या जाने;
शबनम से भी प्यास बुझाई जाती है।



चाँद से हसीन है चांदनी,
चांदनी से हसीन है रात,
रात से हसीन है ज़िन्दगी,
और वह ज़िन्दगी हैं आप…



चाहत है बस तुम्हें पाने की;
कोई और तम्मना नहीं इस दीवाने की;
आपसे नहीं, खुदा से शिकवा है मुझे;
ज़रूरत क्या थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की।



चाहने से प्यार नहीं मिलता;
हवा से फूल नहीं खिलता;
प्यार नाम होता है विश्वास का;
बिना विश्वास सच्चा प्यार नहीं मिलता।



चुप रहते है के कोई खफा न हो जाये,
हमसे कोई रूसवा न हो जाये,
बडी मुश्किल से कोई अपना बना है,
डरते है की मिलने से पहले ही कोई जुदा न हो जाये…



चेहरे की हर मुस्कान बन जाता है कोई,
दिल की हर धड़कन बन जाता है कोई,
फिर कैसे जिएंगे ज़िन्दगी उनके बिन,
जब ज़िंदगी जीने की वजह बन जाता है कोई…



चेहरे पर मरनेवाले हजार मिल जायेंगे,
कुछ लोग हर जरुरत पूरी कर जायेंगे,
ख्वाहिश है उसकी जो दिल से समझे हमे,
हम तो जिंदगी भी उसके नाम कर जायेंगे…



जज़्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं;
अरमान मचल जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं;
आँखों से आँखें, हाथों से हाथ मिल जाते हैं;
दिल से दिल, रूह से रूह मिल जाती है, जब तुमसे मिलते हैं।



जब कोई इतना ख़ास बन जाए ,
उसके बारे में ही सोचना एहसास बन जाये
तो मांग लेना खुद से उसे ज़िन्दगी के लिए ,
इससे पहले के वो किसी और की साँस बन जाए |



जब कभी मौसम में खुशबू बिखर जाए,
जब कभी चांदनी रात निखर जाए,
जब बेवजह ये धड़कन मचल जाए,
तो समझ लेना हमने आपको याद किया |



जब कुछ सपने अधुरे रह जाते है,
तब दिल के दर्द आँसु बन के बह जाते है,
जो कहते है की हम सिर्फ आप के है,
पता नही वही क्यों अलविदा कह के चले जाते है…



जब कोई ख्याल दिल से टकराता है;
दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है;
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है;
कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है।



जब चेहरे की हँसी बन जाता है कोई,
दिल मे एक ख्वाब बनकर रह जाता है कोई,
फिर कैसे रहा जाए उनके बिन,
जब जिंदगी मे जीने की वजह बन जाता है कोई…



जब तनहाई मे आपकी याद आती है,
होंठो पे एक ही फरियाद आती है,
खुदा आपको हर खुशी दे,
क्योंकि आज भी हमारी हर खुशी आपके बाद आती है…



ज़मीन से उठाकर दिल में बैठा लिया;
नज़रों में समां कर, पलकों में सजा दिया;
इतना प्यार दिया आपने हमकों कि;
मेरे बिखरे शब्दों को कविता बना दिया।



जरासी बात देर तक रुलाती रही,
खुशी मे भी आँखे आँसू बहाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
जिंदगी हमको बस ऎसे ही आजमाती रही…



जरूरी तो नही के इंसान प्यार की मुरत हो,
जरूरी तो नही की इंसान अच्छा और खुबसूरत हो,
पर सब से सुंदर वह इंसान हैं,
जो आपके साथ हो जब आपको उसकी ज़रूरत हो…



जवानी को ज़िंदगी का निखार कहते हैं;
पतझड़ को चमन का मजधार कहते हैं;
अजीब चलन है दुनिया का यारो;
एक धोखा है जिसे हम सब प्यार कहते हैं।



जागती आँखों से एक ख्वाब बुना है मैंने,
हज़ार चेहरों में तुझको चुना है मैंने,
तेरी खुशबू से महक जाते है साँसों के गुलाब,
तेरे बारे में हवाओं से सुना है मैंने…



जादु है तेरी हर एक बात मे,
याद बहुत आते हो दिन और रात मे,
कल जब देखा था मैने सपना रात मे,
तब भी आपका ही हाथ था मेरे हाथ मे…



जान से भी ज़्यादा उन्हें प्यार किया करते थे,
याद उन्हें दिन-रात किया करते थे,
अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता,
जहाँ बैठकर उनका इंतज़ार किया करते थे.



जानते है वो फिर भी अनजान बनते है,
इसी तरह वो हमे परेशान करते है,
पूछते है हमसे की आपको क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर सवाल करते है…

You may like these posts

  1. To insert a code use <i rel="pre">code_here</i>
  2. To insert a quote use <b rel="quote">your_qoute</b>
  3. To insert a picture use <i rel="image">url_image_here</i>