-->

आपके समर्थन से, हम और अधिक बेहतर सामग्री बना सकते हैं। कृपया Ads पर क्लिक करे और अपना प्यारा सा लिखा हुआ शायरी और कोट्स हमारे कमेंट पर लिखे | आपके सहयोग और सपोर्ट से पेज आज तक चल रहा है ऐसे ही सहयोग बनाये रखे |

टुटा दिल अधूरी मोहब्बत अधूरी ख्वाहिश शायरी हिंदी में



टुटा दिल तो आज तेरा ख्याल आया है
टुटा दिल तो दर्द का एहसास हुआ है
वो तो आज बेवफा निकली जो किसी दुसरे की हो गई
क्या अभी भी हमारे लिए प्यार बचा है



अपनी मोहब्बत तो रह गई अधूरी
तेरे संग रहने की ख्वाहिश थी
तुम तो आज किसी और की हो गई



किसी फ़क़ीर ने सच ही कहा है –
अपनी तक़दीर की आजमाइश ना कर,
अपने गमो की नुमाइश ना कर,
जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा,
रोज रोज उसे पाने की ख्वाहिश ना कर…



प्यार वो नहीं जिसमे जीत और हार हो ,
प्यार कोई चीज नहीं जो हर वक़्त तैयार हो ,
प्यार तो वो है जिसमे किसी के आने की उम्मीद ना हो ,



प्यार में लोग बहुत मजबूत हो जाते है
और बहुत कमज़ोर भी,
मजबूत इतने की सारी दुनिया से लड़ जाते है,
और कमज़ोर इतने की,
सिर्फ एक इंसान बिना रह नहीं पाते…



अगर मैं मर जाउँ तो मुझे जला देना;
लेकिन उससे पहले मेरे दिल को निकाल लेना;
मुझे परवाह नहीं इस दिल के जल जाने की;
मुझे परवाह है इस दिल में रहने वाले की।



ऐ चाँद मुझे बता तू मेरा क्या लगता है;
क्यों मेरे साथ तु सारी रात जागता है;
मैं तो बन बैठा हूं दिवाना उनके प्यार में;
क्या तू भी किसी से प्यार करता है।



वादा हमने किया था निभाने के लिए,
एक दिल दिया
एक दिल पाने के लिए,
उसने मोहब्बत सिखा दी
और कहा,
हमने इश्क़ किया था,
तुम्हे आज़माने
के लिए…



खुबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग जिंदगी मे मिलते है ऎसे,
जिनसे कभी ना टुटनेवाला रिश्ता बन जाता है…



दिल से मिले दिल तो सजा देते हे लोग,
प्यार के ज़ज्बात को दबा देते हे लोग,
२ इंसानो का मिलना कैसे देख सकते है,
जब साथ बैठे २ परिंदो को भी उडा देते हे लोग…



प्यार को प्यार हुआ तो प्यार ने प्यार से पूछा,
प्यार कैसे होता हे, तो प्यार ने प्यार से कहा,
जो इस SMS को प्यार से पढ़ रहा हे,
प्यार उसी के जैसा होता हे…



कोई है जिसका इस दिल को इंतज़ार है;
ख्यालों में भी बस उसका ही ख्याल है;
खुशियां मैं सारी उस पर लुटा दूँ;
कब आएगा वो चाहने वाला जिसका इस दिल को इंतज़ार है।



तू ही बता दिल कि तुम्हें समझाऊं कैसे;
जिसे चाहता है तू उसे नज़दीक लाऊँ कैसे;
यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा;
मगर उस एहसास को ये एहसास दिलाऊं कैसे।



क्या कहूँ इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा;
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा;
सब कहते हैं चाँद का टुकड़ा तुम्हें;
मुझे लगता है चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा।



हज़ारो लड़किया आती है,
हज़ारो जाती है,
हज़ारो हसाती है,
हज़ारो रुलाती है,
लेकिन मेरे दोस्त,
“साथ वही निभाती है जो डोली में आती है और गले पड जाती है”



ज़िंदगी कैसी भी होगी जीते जाएंगे,
एक दिन हम भी ईस दुनिया से चले जाएंगे,
आज रहते है आपके मोबाइल में SMS बनकर,
कल कोई अच्छा SMS मिला तो Delete हो जाएंगे..!



प्यार तो जिंदगी का अफ़साना है,
इसका अपना ही एक तराना है,
पता है की सबको मिलेंगे सिर्फ आँसू,
पर न जाने दुनिया में हर कोई क्यों,
ईसका दीवाना है..?



तुफानो में कश्ती को किनारे भी मिलते है,
जहाँ मे लोगों को सहारे भी मिलते है,
दुनिया मे सब से प्यारी है जिंदगी,
लेकिन कुछ लोग जिंदगी से भी प्यारे मिलते है…



प्यार उसे करो जो तुमसे प्यार करे,
खुद से भी ज्यादा तुम पर ऐतबार करे,
तुम बस एक बार कहो की रुको दो पल,
और वो उन दो पलों
के लिए पुरी जिंदगी इंतज़ार करे…



एक दिन हम आपसे इतने दूर हो जायेंगे,
के आसमान के इन तारो में कही खो जायेंगे,
आज मेरी परवाह नहीं आपको,
पर देखना एक दिन हद से ज्यादा,
हम आपको याद आएंगे…



दिल का रिश्ता है हमारा,
दिल के कोने मे नाम है तुम्हारा,
हर याद मे है चेहरा तुम्हारा,
हम साथ नही तो क्या हुआ,
जिंदगी भर प्यार निभाने का वादा है हमारा…



लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम्हारे नाम कुर्बान कर देंगे,
आए अगर हमारे प्यार मे कोई कमी तो कह देना,
इस जिंदगी को हम आखरी सलाम कह देंगे…



हर आईने की किस्मत में तस्वीर नहीं होती,
हर किसी की एक जैसी तक़दीर नहीं होती,
बहुत खुशनसीब होते है वो जिनके हाथो में,
मिलने के बाद बिछड़ने की लकीर नहीं होती…



जिंदगी की हक़ीकत सिर्फ इतनी होती है;
जब जागता है इंसान तो किस्मत सोती है;
इंसान जिस पर अपना हक़ खुद से ज्यादा समझता है;
वो अमानत अक्सर किसी और की होती है!



मिलना है तुमसे , खोने से पहले ,
कहना है तुमसे , रुठने से पहले ,
रूठना है तुमसे , जाने से पहले ,
और जीना है तुम्हारे साथ , मरने से पहले |



उस दिल से प्यार करो जो दर्द ना दे;
लेकिन उस दिल को दर्द ना दो जो तुमसे प्यार करे;
क्योंकि तुम दुनियां के लिए एक हो;
पर किसी एक के लिए तुम सारी दुनियां हो।



ज़िन्दगी एक चाहत का सिलसिला है,
कोई किसी से मिल जाता है तो,
कोई किसी से बिछड़ जाता है,
जिसे हम मांगते है अपनी दुआ में,
वो किसी को बिना मांगे मिल जाता है…



ना पूछो हाल मुझसे धड़कनो की रफ़्तार का;
असर आज भी है आँखों में मेरे दीदार का;
लिख दिया है अपना अफसाना लफ्ज़ो में तुझको;
सुन लो मेरी आवाज में एक नगमा प्यार का!



सब कुछ है मेरे पास बस दिल की दवा नहीं,
दूर वो मुझसे है पर मैं उस से खफा नहीं,
मालूम है अब भी प्यार करता हैं वो मुझसे,
वो थोडासा जिद्दी है लेकिन बेवफा नहीं।



तन्हाई का ये आलम है,
रोने को दिल करता है…
रो कर थक जाते है,
तो मरने को दिल करता है…
लेकिन मरे भी तो कैसे,
कोई है जिसके लिए
जीने को दिल करता है…



चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो;
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो;
कुछ यूँ चला है तेरे 'इश्क' का जादू;
सोते जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।



जब मुझसे मोहब्बत ही नहीं तो रोकते क्यों हो,
तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यों हो,
जब मंजिले ही जुदा है तो जाने दो मुझे,
लौट के कब आओगे ये पूछते क्यों हो?



दिल को हमारे चुराया है आपने,
दूर होते हुए भी अपना बनाया है आपने,
कभी भुल न पाएंगे आपको क्युकी,
याद करना भी सिखाया है आपने…



भुल कर आपको जायेंगे कहाँ,
एक पल भी ज़मीन पर जी पायेंगे कहाँ,
आपसे ही मुस्कुराहट है जिंदगी मे,
बिन आपके खुश रह पायेंगे कहाँ…



मुझे इन पत्थरों का डर ना होता;
अगर शीशे का मेरा घर ना होता;
यकीकन हम भी खेलते प्यार की बाज़ी;
अगर दिल टूटने का डर ना होता।



दिल की आवाज़ को इज़हार कहते हैं;
झुकी निगाहों को इक़रार कहते हैं;
सिर्फ पाने का नाम इश्क़ नहीं;
कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं।



कभी अजनबी से मिले थे हम,
फिर ऎसे ही मिलते चले गए,
हम तो आपको दोस्त बनाना चाहते थे,
पर आप तो हमारी दिल की धडकन बनते चले गए…



तुम, तब तक प्यार से प्यार मत करो;
कि प्यार तुम से प्यार ना करे;
प्यार को इतना प्यार करो;
कि प्यार किसी और से प्यार ना करे।



नजरों से नजरों का टकराव होता है;
हर मोड़पर किसी का इंतज़ार होता है;
दिल रोता है जख्म हँसते हैं;
इसी का नाम ही प्यार होता है।



लोग कहते है के इश्क़ इतना मत करो,
के सर पे सवार हो जाए,
हम कहते है के इश्क़ इतना करो,
के पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाए…



खरीद सकते अगर उनका साथ, तो अपनी जिंदगी बेचकर भी खरीद लेते;
पर क्या करें, दोस्ती और प्यार - हमेशा कीमत से नहीं किस्मत से मिलते हैं।



रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे;
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे;
दिल आखिर दिल है सागर की रेत तो नहीं;
कि नाम लिखकर उससे मिटा देंगे।



दूरियों की ना परवाह किजिये,
दिल जब भी पुकारे बुला लिजीये,
कहीं दूर नहीं हैं हम आपसे,
बस अपनी पलकों को आँखों से मिला लिजीये…



वो मेरे लिए कुछ खास हैं यार,
जिनके लौट आने कि आस हैं यार,
वो नजरो से दूर हैं तो क्या हुआ,
उनके दिल की धड़कन मेरे पास है यार…



जीने की उसने हमें नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
आये खुदा उसको सारा जहाँ देना,
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है…



तेरी चाहत अब मेरी आँखों में है,
तेरी खुशबु मेरी साँसो में है,
मेरे दिल को जो घायल कर जाये,
ऐसी अदा सिर्फ तेरी बातों में है,



प्यार में कुछ-कुछ होता है;
प्यार में दिल तो पागल है;
प्यार में कभी ख़ुशी कभी गम;
प्यार एक ऐसी पहेली है जो ना तुम जानो ना हम।



चाँद से पूछो या मेरे दिल से;
तन्हा कैसे रात बिताई जाती है;
घाट-घाट पर फिरने वाले क्या जाने;
शबनम से भी प्यास बुझाई जाती है।



जादु है तेरी हर एक बात मे,
याद बहुत आते हो दिन और रात मे,
कल जब देखा था मैने सपना रात मे,
तब भी आपका ही हाथ था मेरे हाथ मे…



जरूरी तो नही के इंसान प्यार की मुरत हो,
जरूरी तो नही की इंसान अच्छा और खुबसूरत हो,
पर सब से सुंदर वह इंसान हैं,
जो आपके साथ हो जब आपको उसकी ज़रूरत हो…



सबके चेहरे में वह बात नहीं होती,
थोड़े से अँधेरे से रात नहीं होती,
ज़िन्दगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं,
क्या करे उन्ही से आजकल मुलाकात नहीं होती…



नसीबों के खेल अजीब होते है,
चाहने वालो को आँसु ही नसीब होते है,
कौन चाहता है अपनों से दूर होना,
पर अक्सर बिछड़ जाते है,
वो जो दिल के करीब होते है…

You may like these posts

  1. To insert a code use <i rel="pre">code_here</i>
  2. To insert a quote use <b rel="quote">your_qoute</b>
  3. To insert a picture use <i rel="image">url_image_here</i>