खूबसूरत शायरी दिल से हिंदी में | Khubsurat Shayari Status Dil Se
दिल करता है जिंदगी तुझे दे दू,
जिंदगी की सारी खुशी तुझे दे दू,
दे
दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी साँसे भी तुझे दे दू…
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही
सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत
है…
खुदा से मैने एक दुआ मांगी,
दुआ मै अपनी माैत मांगी,
खुदा ने कहा
मौत तो तुझे दे दूँगा,
पर ऊसका क्या करुँ जिसने तेरे जीने की दुआ मांगी…
प्यार को कमज़ोरी नहीं ताकत बनाओ
रिश्तो को मज़बूरी नहीं इबादत बनाओ
ज़िंदगी
सिर्फ जीने से क्या होगा
हर पल हर लम्हे को अपनी कोशिश से जन्नत बनाओ
जब चेहरे की हँसी बन जाता है कोई,
दिल मे एक ख्वाब बनकर रह जाता है
कोई,
फिर कैसे रहा जाए उनके बिन,
जब जिंदगी मे जीने की वजह बन जाता है
कोई…
तुझे अपना मुक्कदर बताते है हम,
खुदा के बाद तेरे आगे सर झुकाते है
हम,
प्यार का रिश्ता तोड मत देना,
इस रिश्ते के दम पर ही मुस्कुराते है
हम…
करो अगर प्यार तो धोखा मत देना;
चाहने वालों को दर्द का तोहफा मत
देना;
आपकी याद में दिल से रोता हो जो वो;
प्यार में उसको कभी धोखा मत
देना।
एक तनहा रात में आपकी याद आयी,
याद भुलाने के लिए हमने १ मोमबत्ती
जलाई,
उफ़ वो मोमबत्ती क्या क़यामत लायी,
उठते धुए ने भी आपकी तस्वीर
बनायीं..
हकीकत हो आप कैसे तुम्हे सपना कहुँ,
आपके हर दर्द को अब मै अपना
कहुँ,
सब कुछ कुर्बान है मेरी जान तुझ पर,
कौन है तेरे सिवा जिसे मै
अपना कहुँ…
सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको,
किसी और का नाम लेकर जलाऊं
उनको,
पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा,
अब ये बताओ किस तरह
सताऊं उनको…
जाने दुनियां में ऐसा क्यों होता है;
जो सब को ख़ुशी दे, वही क्यों
रोता है;
उम्र भर जो साथ ना दे सके;
वही ज़िंदगी का पहला प्यार क्यों
होता है।
मोहब्बत मिलना भी शायद तकदीर होती है,
बहुत कम लोगो के हाथो में ये
लकीर होती है,
जुदा न हो कभी प्यार किसी का,
कसम खुदा की बड़ी तकलीफ
होती है…
आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते,
होठ है मगर कुछ हम कह नहीं पाते,
अपनी
दिल की बात किस तरह कहे तुमसे,
तुम वही हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते…
खुदा भी न जाने कैसे रिश्ते बना देता है,
अंजानो को दिल में बसा देता
है,
जिनको हम जानते भी न थे,
उन्हें जान से भी ज्यादा प्यारा बना देता
है,
आँखों में रहने वाले को याद नही करते,
दिल में रहने वाले कि बात नही
करते,
हमारी तो रूह में बस गये हो आप,
तभी तो मिलने कि फरियाद नही
करते..!!
दिल में कुछ नहीं आज यादो के सिवा,
आँखों में कुछ नहीं आपकी तस्वीर के
सिवा,
मत साथ छोड़ना हमारा,
ज़िन्दगी में कुछ नहीं है आपके प्यार के
सिवा..
चाँद निकलेगा तो दुआ मांगेंगे,
अपने हिस्से मे मुकद्दर का लिखा
मांगेंगे,
हम तलबगार नही दुनिया और दौलत के,
रबसे सिर्फ आपकी वफा
मांगेंगे…
चेहरे की हर मुस्कान बन जाता है कोई,
दिल की हर धड़कन बन जाता है
कोई,
फिर कैसे जिएंगे ज़िन्दगी उनके बिन,
जब ज़िंदगी जीने की वजह बन जाता
है कोई…
उम्मीद की कश्ती को कोई डूबा नहीं सकता,
रोशनी के दिये को कोई बुझा
नहीं सकता,
हमारा प्यार तो ताजमहल की तरह है,
जिसे कोई दूसरा बना नहीं
सकता…
अगर वो अपनी मोहब्बत हमें बना लें;
हम उनका हर ख्वाब अपनी पलकों पे
सजा लें;
करेगी कैसे मौत हमें उनसे जुदा;
अगर वो हमें अपनी रूह में बसा
लें।
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है;
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो
जाता है;
लगने लगते हैं अपने भी पराये;
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता
है।
कहते हैं हाथों की लकीरें अधूरी हों तो किस्मत में मोहब्बत नहीं होती;
पर
सच तो ये है कि हाथों में हो कोई प्यारा हाथ तो लकीरों की भी जरूरत नहीं होती।
दूरिया बहुत है पर इतना समझ लो,
पास रहकर ही कोई रिश्ता खास नही
होता,
तुम दिल के पास इतने हो, की दुर रहकर भी,
हमे दूरियों का एहसास
नही होता…
ख्वाब टुटकर बिखरे तो हक़ीक़त समझो,
कोई अपना रूठे तो मोहब्ब्त समझो,
दूर
रेह्कर जो याद आये उसे चाहत समझो,
जिसे चाहो वो मिल जाये तो किस्मत समझो…
फिज़ा में महकती शाम हो तुम;
प्यार में झलकता जाम हो तुम;
सीने
में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी;
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो
तुम।
एक दिन हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें,
वो आकर हमारे पास सारा दिन रोते
रहे,
और हम भी इतने खुदगर्ज निकले यारो,
की आँखे बंद करके कफन मे सोते
रहे…
सब खुशियाँ तेरे नाम कर जाएंगे,
ज़िंदगी भी तुझ पे कुर्बान कर
जाएंगे…
तुम रोया करोगे हमें याद कर के,
हम तेरे दामन में इतना प्यार
भर जाएंगे …!!
प्यारकी दुनिया में रोना पड़ता है,
हर पल आंसू बहाना पड़ता है,
किसको
पता था की प्यार इतना बुरा होगा,
के अब ज़िंदगीभर मौत का इंतज़ार करना पड़ता
है…
लव कहो तो दो लफ्ज, मानो तो बंदगी;
सोचो तो गहरा सागर, डूबो तो
जिंदगी;
करो तो आसान, निभाओ तो मुश्किल;
बिखरे तो सारा जहां, सिमटे तो
सिर्फ तुम।
वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है;
ज़िंदगी में सिर्फ एक बार होता
है;
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाएं;
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार
होता है।
प्यार वो जो जज़्बात को समझे,
मोहब्बत वो जो आपके एहसास को समझे,
मिल
तो जाते है सब अपना कहने वाले,
पर…
अपना वो जो बिना कहे हर बात को
समझे!
रुलाना सबको आता है;
हँसाना किसी-किसी को आता है;
रुला के जो मना
ले वो सच्चा यार है;
और जो रुला के ख़ुद भी आंसू बहाये, वो आपका सच्चा प्यार
है।
मेरी जिंदगी एक बंद किताब है,
जिसे आज तक किसी ने खोला नहीं,
जिसने
खोला उसने पढा नही,
जिसने पढा उसने समझा नही,
और जो समझ सका वो मिला
नही…
रात के पहलु में तेरी याद क्यू है,
तू नहीं तो तेरा एह्सास क्यू
है,
मैने तो बस तेरी ख़ुशी चाही थी,
ऐ जान पर तू आज तक,
इतने ”दूर”
क्यू हे !
तेरी मोहब्बत में एक अजब सा नशा है;
तभी तो सारी दुनिया हमसे ख़फ़ा
है;
ना करो तुम हमसे इतनी मोहब्बत;
कि दिल ही हमसे पूछे बता तेरी धड़कन
कहाँ है।
चाहत है बस तुम्हें पाने की;
कोई और तम्मना नहीं इस दीवाने की;
आपसे
नहीं, खुदा से शिकवा है मुझे;
ज़रूरत क्या थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की।
ना जीने की खुशी ना मरने का गम,
बस तुमसे मिलने की दुआ करते है हम,
जीतें
है इस आस पर एक दिन तुम आओगे,
मरते इसलिए नहीं क्युँकी अकेले रह जाओगे…
प्यार और “11:59pm” में क्या फर्क है?
,,
,,
Confused
????
,,
Simple! दोनों के बाद १२ बजते है,
,,
,,
और दिन
बदल जाते है……
गंगा सागर से मिल कर बोली, मुझे अपने में समाते तो फिर सागर कहलाते हो?
सागर
बोला, "अपने आंसुओं को दूर तक बरसाया है, तब जाकर तुझको पाया है!"
चुप रहते है के कोई खफा न हो जाये,
हमसे कोई रूसवा न हो जाये,
बडी
मुश्किल से कोई अपना बना है,
डरते है की मिलने से पहले ही कोई जुदा न हो
जाये…
ये आरज़ू थी के ऐसा भी कुछ हुआ होता,
मेरी कमी ने तुझे भी रुला दिया
होता,
मै लौट आती तेरे पास एक लम्हे में,
तेरे लबों ने मेरा नाम तो
लिया होता…
महफ़िल कभी उदास नहीं होती;
प्यार की मंजिल इतनी पास नहीं होती;
होता
है कभी-कभी ऐसा भी जिंदगी में;
मिल जाते हैं वो भी जिनकी कभी तलाश नहीं
होती।
प्यार करने का हुनर हमें नहीं आता;
इसलिए प्यार की बाज़ी हम हार
गये;
हमारी ज़िंदगी से उन्हें बहुत प्यार था;
शायद इसलिए वो हमें ज़िंदा
ही मार गए।
दूर जाकर भी हम दूर जा ना सकेंगे,
कितना रोयेंगे बता ना सकेंगे,
गम
इसका नही की आप मिल ना सकोगे,
दर्द इस बात का होगा की हम आपको भुला ना
सकेंगे…
निकले जब आँसु आपकी आँखों से,
दिल करता है सारी दुनिया जला दु,
फिर
सोचता हुँ होंगे दुनिया मे आपके भी अपने,
कही अनजाने मे तुम्हे और ना रुला
दु…
प्यार ना दिल से होता है ना दिमाग से होता है,
प्यार तो इत्तेफ़ाक़ से
होता है,
मगर प्यार करके प्यार ही मिले ये इत्तेफ़ाक़ भी किसी किसी के साथ
होता है।
जमाने का ये दस्तुर कैसा,
प्यार को पाना ये कसुर कैसा,
अगर
मोहब्बत गुनाह है जमाने मे,
तो फिर इंसानो को मोहब्बत सिखानेवाला वो खुदा
बेकसुर कैसा…
तुम हँसों तो खुशी मुझे होती है;
तुम रूठो तो आँखें मेरी रोती हैं;
तुम
दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है;
महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है।
इस दिल से उसको भुला नहीं सकते;
ऐसा क्यों है ये बता नहीं सकते;
मुश्किल
तो ये है कि वो यकीन नहीं करते;
और अफ़सोस, हम दिल चीर कर दिखा नहीं सकते।
कुछ लोग प्यार करते हैं निभाने के लिए;
कुछ लोग प्यार करते हैं भूल
जाने के लिए;
प्यार करो तो ऐसा करो कि;
दोनों तड़पे एक दूसरे के पास आने
के लिए।