Dukh Dard Shayari Collection - दर्द और तकलीफ पर बेहतरीन अल्फाज़
जो रहते है दिल मे वो जुदा नही होते,
कुछ एहसास लफ्ज़ो से बयां नही
होते,
एक हसरत है के उनको मनाये कभी,
एक वो है के कभी खफा नही होते…
दिल की किताब मे गुलाब उनका था,
रात की नींद मे ख्वाब उनका था,
है
कितना प्यार ये जब हमने पूछा,
मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था…
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीं,
इश्क़ मे प्रेमी कभी झुकता नहीं,
खामोश
है हम किसी के ख़ुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल कभी दुखता नहीं…
आपकी ज़िंदगी का हर एक लम्हा सुहाना हो,
झोली में आपकी खुशियो का खज़ाना
हो,
नया मिले सब कुछ आपको हर पल,
बस एक हमारा साथ ही पुराना हो…
वक़्त के दायरे से हम गुज़र न जाये,
अरमानो के सिलसिले कही बिखर न
जाये,
इसलिए आपको बेवकत याद करते है,
कही आपके दिल से हम निकल न जाये…
दुर रह कर करीब रहने की आदत है,
याद बनकर आँखों से बहने की आदत है
,
करीब ना होते हुए भी करीब पाओगे,
मुझे एहसास बनकर रहने की आदत है…
दुर हैं आप से तोह कोई ग़म नहीं,
दुर रह के भुलने वाले हम नहीं,
रोज
मुलाकात ना हो तोह क्या हुआ?
आप की याद आप की मुलाकात से काम नहीं…
दिल की हसरत जुबान पर आने लगी,
तुमको देखा और जिंदगी मुस्कुराने
लगी,
ये मेरी दोस्ती है या दिवानगी,
हर सुरत मे तेरी सुरत नजर आने लगी…
हम उनको पाकर खोना नही चाहते,
उनकी जुदाई मे रोना नही चाहते,
दुआ
करो वो सिर्फ हमारे ही रहे,
क्यूंकि हम भी किसी और के होना नही चाहते…
बडे अजीब है यह जिंदगी के रास्ते,
अनजाने मोड पर कुछ लोग प्यारे बन
जाते है,
मिलने की खुशी दे या ना दे,
बिछडने का गम ज़रूर दे जाते है…
कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना,
कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाये तो
बताना,
LOVE You तो हर कोई कह देगा तुमसे,
कोई हमारी तरह कहे तो बताना…
होंठों पे दिल के तराने नहीं आते;
साहिल पे समंदर के फ़साने नहीं
आते;
नींद में भी खुल उठती हैं पलकें;
आँखों को ख्वाब छुपाने नहीं आते।
धोखा दिया था जब तुम ने मुझे;
अपने दिल से मैं नाराज़ था;
फिर
सोचा दिल से तुझे मैं निकाल दूँ;
मगर वह कम्बख्त दिल भी तुम्हारे पास था।
दूरियां ही नज़दीक लाती है,
दूरियां ही एक दूजे की याद दिलाती है,
दूर
होकर भी कोई करीब है कितना,
दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती है…
फ़िज़ा पर असर हवाओं का होता है;
मोहब्बत पर असर अदाओं का होता है;
कोई
ऐसे ही किसी का दीवाना नहीं होता;
कुछ कसूर तो निगाहों का होता है।
किसी कि चाहत पर दिल से अमल करना,
दिल टूटे ना उनकी इतनी फिकर
करना,
ये ज़िन्दगी खास हे सबके लिए,
पर आप जिनके लिए खास हो उनकी कदर
करना,
पास आपके दुनिया का हर सितारा हो,
दूर आपसे गम का हर किनारा हो,
जब
भी आपकी पलके खुले सामने वही हो,
जो आपको दुनिया में सबसे प्यारा हो…
फूल की शुरुआत कली से होती है,
जिंदगी की शुरुआत जान से होती है,
प्यार
की शुरुआत दोस्ती से होती है,
और दोस्ती की शुरुआत आपसे होती है…
उनकी तलाश मे कदम खुद ही निकल गए,
उनकी यादो मे अरमान पिघल गए,
खोजा
था उनको सारे जहाँ मे,
लेकीन पलके बंद कि तो वो आँखों मे ही मिल गए…
तुम्हे नजर ना लगे अपने बेगाने की,
जरुरत है तुम्हे सबसे छुपाने
की,
आरजू है की तुम हमारी हो जाओ,
बहुत हसरत है तुम्हे सिनेसे लगाने
की…
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है;
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता
है;
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से;
तो प्यार जीने की वजह बन जाता है।
चाह कर भी उसे अपना ना बना सके;
इश्क़ करके भी उन्हें ये जता ना
सके;
दिल था हमारा कोई कागज़ का टुकड़ा नहीं;
इसलिए चीर कर कभी दिखा न
सके।
काश कोई हम पर भी इतना प्यार जताता,
पीछे से आकर वो हमारी आँखो को
छुपाता,
हम पुछ्ते की कौन हो तुम,
और वो हस कर खुदको हमारी जान बताता…
टूटे ख्वाबों को सजाना आता है,
रूठे दिल को मनाना आता है,
आप
हमारे गमों को देख कर परेशान ना होना,
हमे तो दर्द मे भी मुस्कुराना आता है…
आईना हमने तोड़ दिया है इस ख्याल से;
कि शायद हमारी तक़दीर बदल जाए;
हमें
क्या पता कि टूटे आईने के हर टुकड़े में;
फिर वही तस्वीर नज़र आएगी।
कोई खत नही, कोई खबर नही,
आपको शायद रिश्ते की कदर नही,
हम तो
आपको याद करते है हर साँस के साथ,
शायद आपको हमारी साँसों की कोई फिकर नही…
जिंदगी एक चाहत का सिलसिला है;
कोई मिल गया तो कोई बिछड़ गया;
जिसे
हरपल मैंने माँगा दुआओं में;
खुदा से मुझे वो बिना मांगे ही मिल गया।
उदास आँखों में सबर देखा है,
पहली बार उसे इतना बेक़रार देखा है,
जिसे
खबर न होती थी मेरे आने जाने की,
उसके आँखों में अब इंतज़ार देखा है…
जुदा होने की बात हमसे मत किजिये,
जुदा होकर तो कभी जी न पाएंगे,
अरे
आप तो शायद जी लेंगे हमारे बिन,
मगर हम तो आपके बिना मर ही जायेंगे…
चाह कर भी उसे अपना ना बना सके;
इश्क़ करके भी उन्हें ये जता ना
सके;
दिल था हमारा कोई कागज़ का टुकड़ा नहीं;
इसीलिए चीर कर कभी दिखा न
सके।
जवानी को ज़िंदगी का निखार कहते हैं;
पतझड़ को चमन का मजधार कहते
हैं;
अजीब चलन है दुनिया का यारो;
एक धोखा है जिसे हम सब प्यार कहते
हैं।
सच्चे रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे की,
गलतियों को बर्दाश्त करने में
है.
क्युकी,
बिना कमी के इंसान तलाश करोगे,
तो अकेले रह जाओगे…
अकेला सा मेहसूस करो जब तनहाई मे,
याद मेरी आये जब जुदाई मे,
मेहसूस
करना तुम्हारे ही पास हुँ मैं,
जब चाहे मुझे देख लेना अपनी परछाई मे…
हमने भी किसी से प्यार किया था;
कम नहीं, बेशुमार किया था;
ज़िंदगी
बदल गई थी तब उसने कहा कि;
पागल तू सच समझ बैठा, मैने तो मज़ाक किया था।
फ़िज़ा पर असर हवाओं का होता हैं,
मोहब्बत पर असर अदाओं का होता हैं,
कोई
ऐसे ही किसी का दीवाना नहीं होता,
कुछ कसूर निगाहो का भी होता हैं…
मेरे दिल पे तेरा असर रहता है
मेरे होंटो पे बस तेरा ज़िकर रहता है
पता
नहीं क्या रिश्ता है तेरा मेरा
इस दिल को बस तेरा ही फिकर रहता है !
प्यार का पहला पैगाम,
आपके नाम,
ज़िन्दगी की आखरी सांस..
आपके
नाम,
रहे सलामत ये प्यार हमारा,
प्यार सलामत रखना,
अब आपका काम !
दोस्ती करना हमे भी सिखा दो जरा,
उस दिल के कोने मे हमे भी बिठा दो
जरा,
हम आपके दिल मे है की नही,
जुबान से ना सही SMS से तो बता दो जरा…
अगर हो वक्त तो मुलाकात दीजिये,
दिल कुछ कहना चाहे तो बात कीजिए,
यू
तो मुश्किल है आपसे दुर रहना,
पर एक लमहा मिल जाये तो हमको याद कीजिए…
खुदा प्यार सबको देता है,
दिल भी सबको देता है,
दिल में बसने
वाला भी सबको देता है,
पर,
दिल को समझने वाला नसीब वालो को ही देता
है…!!
मेरे प्यार का हिसाब जो लगाओगे;
तो मेरे प्यार को बे-हिसाब पाओगे;
पानी
के बुलबुले सा है मेरा प्यार;
ज़रा सी ठेस लगी तो ढूंढते रह जाओगे!
वो करते हैं बात इश्क़ की;
पर इश्क़ के दर्द का उन्हें एहसास नहीं;
इश्क़
वो चाँद है जो दिखता तो है सबको;
पर उसे पाना सब के बस की बात नहीं।
सिर्फ सितारों में होती मोहब्बत अगर;
इन अल्फाजों को खूबसूरती कौन
देता;
बस पत्थर बनकर रह जाता ताज महल;
अगर इश्क़ इसे अपनी पहचान ना
देता।
तुझे भुलकर भी ना भूल पाएंगे हम,
बस यही एक वादा निभा पाएंगे हम,
मिटा
देंगे खुद को भी जहाँ से लेकीन,
तेरा नाम दिल से ना मिटा पाएंगे हम…
तडप के देख किसी की चाहत मे,
तो पता चले के इंतज़ार क्या होता है,
यु
मिल जाए अगर कोई बिना तडप के,
तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है…
कमी हे इस दुनिया में ऐसे लोगो की,
जो किसी और की बे फ़िक्र किया करते
है,
ये एहसान हे आपका मुझपर…
जो आप मेरे प्यार कि कदर किया करते हे !
देख मेरे प्यार कि गहराईयों में,
सोच मेरे बारे में रात कि तन्हाईयो
में,
अगर हो जाये मेरी चाहत का यकीन,
तो पाओगे मुझे अपनी परछाईयो में…
अजीब रस्म है दुनिया की,
कहते हैं सबसे मिल जुलकर रहो,
प्यार
मोहब्बत से रहो,
और जब किसीसे प्यार हो जाये,
तो कहते है इन सबसे दूर
रहो…
अहमियत आपकी क्या है बता नही सकते,
रिश्ता क्या है आपसे समझा नही
सकते,
आप हमारे लिए इतने खास हो,
अगर आप उदास हो तो हम मुस्कुरा नही
सकते…
जरासी बात देर तक रुलाती रही,
खुशी मे भी आँखे आँसू बहाती रही,
कोई
खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
जिंदगी हमको बस ऎसे ही आजमाती रही…