-->

आपके समर्थन से, हम और अधिक बेहतर सामग्री बना सकते हैं। कृपया Ads पर क्लिक करे और अपना प्यारा सा लिखा हुआ शायरी और कोट्स हमारे कमेंट पर लिखे | आपके सहयोग और सपोर्ट से पेज आज तक चल रहा है ऐसे ही सहयोग बनाये रखे |

100+ न्यू मोहब्बत शायरी स्टेटस | New Mohabbat Shayari Status in Hindi



रख लू नज़र में चेहरा तेरा,
दिन रात ईस पे मैं मरती रहू,
जब तक ये साँसे चलती रहे,
मैं तुझसे मोहब्बत करती रहू..!



परछाई आपकी हमारे दिल मे है,
यादे आपकी हमारी आँखों मे है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों मे है…



सितम को हमने बेरुखी समझा;
प्यार को हमने बंदगी समझा;
तुम चाहे हमे जो भी समझो;
हमने तो तुम्हे अपनी ज़िंदगी समझा।



है जिंदगी माना दर्द भरी;
फिर भी इसमें ये राहत भी है;
मैं हूँ तेरा और तु है मेरी;
यूहीं रहें हम ये चाहत भी है।



इंसान अगर प्यार में पड़े तो ग़म में पड़ ही जाता है;
क्योंकि प्यार किसी को चाहे जितना भी करो, थोड़ा सा तो कम पड़ ही जाता है।



हर कदम पे आपका एहसास चाहिए,
मुझे आपका साथ अपने पास चाहिए,
रब भी रो पड़े हमारी जुदाई से,
ऐसा एक रिश्ता ख़ास चाहिए…



जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक़्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जो कल थे,
बस लोगों ने अपने जज्बात बदल डाले…



तनहा रहना तो सिख लिया,
पर कभी खुश ना रह पाएंगे,
तेरी दूरी तो सह लेगा ये दिल,
पर तेरे प्यार के बिना जी ना पाएंगे…



समझा दो अपनी यादो को,
वो बीन बुलाये पास आया करती है,
आप तो दूर रहकर सताते हो मगर,
वो पास आकर रुलाया करती है…



वह नदियाँ नही आँसु थे मेरे,
जिनपर वह कश्ती चलाते रहे,
मंजिल मिले उन्हें यह चाहत थी मेरी,
इसलिए हम आँसु बहाते रहे…



रूठी जो जिंदगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम तो सेह लेंगे हम,
बस आप रहना साथ हमारे,
आँसुओं मे भी मुस्कुरा लेंगे हम…



ना मै तुम्हे खोना चाहता हुँ,
ना तेरी याद मे रोना चाहता हुँ,
जब तक जिंदगी है,
मै हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हुँ…



होती नही मोहब्बत सुरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सुरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल मे होती है…



हमारी खामोशी हमारी आदत है,
इन दुरियों मे भी हमारी चाहत है,
हमारी जिंदगी अगर खुबसूरत है,
तो वजह आपकी मुस्कुराहट है…



दिल तोडना हमारी आदत नहीं,
दिल हम किसीका दुखाते नहीं,
भरोसा रखना हमारे वफ़ा पे,
दिल में बसाकर हम किसीको भुलाते नहीं…



मेरी जिंदगी में अगर तू साथ हो,
फिर चाहे दिन रहे या रात हो,
में कांटो पर भी चल सकती हु,
अगर तेरे प्यार कि बरसात हो…



कितना प्यार करते है हम उनसे,
काश उनको भी ये एहसास हो जाए,
मगर ऎसा न हो के वो होश मे तब आए,
जब हम किसी और के हो जाए…



उनको भूलना इतना आसान नहीं,
और फिर हम वैसे इंसान नहीं,
हमारी यादों का सबूत है उनकी धड़कने,
पर ऊस तरफ उनका ध्यान नहीं…



आपको भूलना इतना आसान नहीं,
और फिर हम वैसे इंसान नहीं,
हमारी यादों का सबूत है आपकी धड़कने,
पर उस तरफ आपका ध्यान नहीं…



एक तु तेरी आवाज़ याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जायेगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी…



हर कदम पे आपका एहसास चाहिए;
मुझे आपका साथ अपने पास चाहिए;
खुदा भी रो पड़े हमारी जुदाई से;
ऐसा एक रिश्ता ख़ास चाहिए।



काश खुशियों कि एक दुकान होती
और उसमे हमारी पहचान होती
ले लेते आपके लिए सारी खुशियाँ
चाहे उनकी कीमत हमारी जान होती !



चाहने से प्यार नहीं मिलता;
हवा से फूल नहीं खिलता;
प्यार नाम होता है विश्वास का;
बिना विश्वास सच्चा प्यार नहीं मिलता।



नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे;
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे;
बदल जाये तो बदले ये ज़माना;
हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे।



वक़्त गुजरेगा हम बिखर जायेंगे,
कौन जाने हम किधर जायेंगे,
हम आपका साया है याद रखना,
जहाँ तनहाई मिली वहाँ हम नज़र आयेंगे…



अजनबी शहर के अजनबी रास्ते,
मेरी तन्हाई पर मुस्कुराते रहे…
मैं बहुत दूर तक युही चलता रहा,
तुम बहुत देर तक याद आते रहे…



दिल नहीं भूल सकता तुम्हे,
धड़कनो की जरुरत हो तुम,
तुम्हीसे है मेरी दुनिया हँसी,
मेरी मोहब्बत, मेरी जिंदगी हो तुम…



हम निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक,
हसाएंगे आपको ख़ुशी से ग़म तक,
ऐ यार कभी हमसे रूठ ना जाना,
साथ रहना हमारे आखरी दम तक…!



कोई तो दिल का भी सहारा होता है;
ज़रूरी नहीं ज़िन्दगी अपने लिए ही प्यारी हो;
ज़िन्दगी में कोई तो ज़िन्दगी से भी प्यारा होता है।



सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है…



रात का अँधेरा सुबह में बदल गया,
तेरा ख्वाब ख्यालो में बदल गया,
अब तो याद करले..
तुझ बिन एक पल मेरा सदियो में बदल गया..



जब कभी मौसम में खुशबू बिखर जाए,
जब कभी चांदनी रात निखर जाए,
जब बेवजह ये धड़कन मचल जाए,
तो समझ लेना हमने आपको याद किया |



आज फिर सवाल है दिल में,
प्यार का गम बेशुमार है दिल में,
कुछ कह नही पाता दिल मगर,
किसी के लिए बहुत प्यार है इस दिल में…



हर ख़ामोशी में एक बात होती है,
हर दिल में एक याद होती है,
आपको पता हो या ना हो पर,
आपकी ख़ुशी के लिए रोज़ फरियाद होती है…



क्या तारीफ़ करू आपकी,
हर लफ्ज़ में जैसे खुशबु हो गुलाब की,
रब ने दिया है इतना प्यारा दोस्त,
बस तमन्ना है एक मुलाकात की..



जिंदगी मे कोई खास है,
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है,
पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी,
पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है…



डूबना है तो समुद्र में जा के डुबो;
किनारों पर क्या रखा है;
प्यार करना है तो बाहों में आ के करो;
किनारों पर क्या रखा है।



होती नहीं है मोहब्बत सूरत से;
मोहब्बत तो दिल से होती है;
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी;
कदर जिनकी दिल में होती है।



जिस पल मे टूट जाते है सपने,
उस पल मे ही रूठ जाते है अपने,
हमे किसी को मनाना नही आता,
शायद तभी तो हमसे रूठ जाते है अपने…



होती नहीं है मोहब्बत सूरत से;
मोहब्बत तो दिल से होती है;
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी;
कदर जिनकी दिल में होती है।



कितना प्यार करते हैं हम उनसे;
काश उन्हें भी यह एहसास हो जाए;
कहीं ऐसा ना हो कि होश में तब आए;
जब हम किसी और के हो जाएँ!



हम तो तुझे चाहते हैं हर पल;
तू भी अपने होने का हक़ जता दे;
कुछ और नहीं तो कर इतना कर्म;
जहाँ तू याद ना आए वो जगह बता दे।



जब आप किसी से रूठ कर नफरत से बात करो,
और वो उसका जवाब मोहब्बत से दे,
तो समझ जाना के वो आपको खुद से ज्यादा प्यार करता है…



जिस दिन उनका दीदार हो जाता है
उस रात सोना दुशवार हो जाता है…
मरता है कोई हम पर भी,
यह सोच कर अपने आपसे प्यार हो जाता है…



जो आसानी से मिले उसको चाहना एक समझौता है, उसको पाना सफलता है, पर जब पता हो वो नहीं मिलने वाला हमें, फिर भी उसी को चाहना वो प्यार है।



जाने कौन तेरा हबीब होगा,
तेरे हाथो में जिसका नसीब होगा,
कोई तुम्हे चाहे ये बड़ी बात नहीं,
जिसको तुम चाहो वो खुसनसीब होगा…



तुम्हारा नाम फूल रखूं तो बिखर जाओगे;
दिल रखूं तो टूट जाओगे;
चलो बिजली रखता हूँ;
छोड़ कर जाओगे तो एक घंटे बाद वापस आ जाओगे।



करनी है खुदा से एक गुज़ारिश,
तेरी चाहत के सिवा कोई बंदगी ना मिले…
हर जन्म में मिले तेरा प्यार,
या फिर कभी ज़िन्दगी ना मिले…



सच्चे प्यार में निकले आंसू और बच्चे के आंसू एक सामान होते हैं;
क्योंकि दोनों को पता है कि दर्द क्या है, पर किसी को बता नहीं सकते।



उल्फ़त में कभी यह हाल होता है;
आँखें हस्ती हैं मगर दिल रोता है;
मानते हैं हम जिसे मंज़िल अपनी;
हमसफ़र उसका कोई और होता है!

You may like these posts

  1. To insert a code use <i rel="pre">code_here</i>
  2. To insert a quote use <b rel="quote">your_qoute</b>
  3. To insert a picture use <i rel="image">url_image_here</i>