-->

आपके समर्थन से, हम और अधिक बेहतर सामग्री बना सकते हैं। कृपया Ads पर क्लिक करे और अपना प्यारा सा लिखा हुआ शायरी और कोट्स हमारे कमेंट पर लिखे | आपके सहयोग और सपोर्ट से पेज आज तक चल रहा है ऐसे ही सहयोग बनाये रखे |

Dard Bhari Zindagi Shayari Images & Pictures

Dard Bhari Zindagi Shayari Images & Pictures



जिंदगी एक चाहत का सिलसिला है;
कोई मिल गया तो कोई बिछड़ गया;
जिसे हरपल मैंने माँगा दुआओं में;
खुदा से मुझे वो बिना मांगे ही मिल गया।



ज़िंदगी कितनी प्यारी होगी,
जब तुम होगे, हम होगे,
और हमारे छोटे छोटे, प्यारे प्यारे,
खूबसूरत से, शरारती से,”SMS” होंगे…



जिंदगी की हक़ीकत सिर्फ इतनी होती है;
जब जागता है इंसान तो किस्मत सोती है;
इंसान जिस पर अपना हक़ खुद से ज्यादा समझता है;
वो अमानत अक्सर किसी और की होती है!



ज़िंदगी कैसी भी होगी जीते जाएंगे,
एक दिन हम भी इस दुनिया से चले जाएंगे,
आज रहते है आपके मोबाइल में SMS बनकर,
कल कोई अच्छा SMS मिला तो Delete हो जाएंगे..!



जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,
याद हमे रखना चाहे पास हम ना हो,
कयामत तक चलता रहे ये प्यार का सफर हमारा,
दुवा करो रब से कभी ये रिश्ता खतम ना हो…



जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक़्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जो कल थे,
बस लोगों ने अपने जज्बात बदल डाले…



ज़िंदगी भर आपका साथ ना छोड़ पाएंगे,
आप समजते है हम आपको भूल जायेंगे,
हर कोई नहीं होता है हम जैसा,
ये आप भी किसी दिन जान जायेंगे…



जिंदगी मे आपकी एहमियत बता नही सकते,
दिल मे आपकी जगह दिखा नही सकते,
कुछ रिश्ते अनमोल होते है,
इस से ज्यादा आपको समझा नही सकते…



जिंदगी मे कोई खास है,
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है,
पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी,
पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है…



जिंदगी मे बार बार सहारा नही मिलता,
जान से ज्यादा प्यार करने वाला नही मिलता,
जो है पास आपके खयाल रखो उसका,
ऎसा शक्स जिंदगी मे दुबारा नही मिलता…



ज़िंदगी में ख़ास जगह होती है उनकी,
जिससे आप पहली बार प्यार करते हैं;
पर वो आपकी ज़िंदगी बन जाते हैं,
जिससे आप आखरी बार प्यार करते हैं।



ज़िन्दगी तूज बिन कट न पाएगी,
तू जो चला गया तो तेरी याद तड़पाएगी,
तूने मुझे जीने कि १ वजह दी है,
तू दूर हुआ तो वो वजह भी खो जाएगी…



ज़िन्दगी में ज्यादा ख़ुशी मिले तो पीछे मुड़कर देख लेना,
हम आपके पीछे ही होंगे,
पर दुःख में कभी पीछे मुड़कर ना देखना.!
क्यू कि तब हम आपके साथ होंगे…



जब चेहरे की हँसी बन जाता है कोई,
दिल मे एक ख्वाब बनकर रह जाता है कोई,
फिर कैसे रहा जाए उनके बिन,
जब जिंदगी मे जीने की वजह बन जाता है कोई…



जब तनहाई मे आपकी याद आती है,
होंठो पे एक ही फरियाद आती है,
खुदा आपको हर खुशी दे,
क्योंकि आज भी हमारी हर खुशी आपके बाद आती है…



जरासी बात देर तक रुलाती रही,
खुशी मे भी आँखे आँसू बहाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
जिंदगी हमको बस ऎसे ही आजमाती रही…



जवानी को ज़िंदगी का निखार कहते हैं;
पतझड़ को चमन का मजधार कहते हैं;
अजीब चलन है दुनिया का यारो;
एक धोखा है जिसे हम सब प्यार कहते हैं।



जागती आँखों से एक ख्वाब बुना है मैंने,
हज़ार चेहरों में तुझको चुना है मैंने,
तेरी खुशबू से महक जाते है साँसों के गुलाब,
तेरे बारे में हवाओं से सुना है मैंने…

Dard Bhari Zindagi Shayari Images



जादु है तेरी हर एक बात मे,
याद बहुत आते हो दिन और रात मे,
कल जब देखा था मैने सपना रात मे,
तब भी आपका ही हाथ था मेरे हाथ मे…



जान से भी ज़्यादा उन्हें प्यार किया करते थे,
याद उन्हें दिन-रात किया करते थे,
अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता,
जहाँ बैठकर उनका इंतज़ार किया करते थे.



जानते है वो फिर भी अनजान बनते है,
इसी तरह वो हमे परेशान करते है,
पूछते है हमसे की आपको क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर सवाल करते है…

Dard Bhari Zindagi Shayari



जाने कौन तेरा हबीब होगा,
तेरे हाथो में जिसका नसीब होगा,
कोई तुम्हे चाहे ये बड़ी बात नहीं,
जिसको तुम चाहो वो खुसनसीब होगा…



जाने दुनियां में ऐसा क्यों होता है;
जो सब को ख़ुशी दे, वही क्यों रोता है;
उम्र भर जो साथ ना दे सके;
वही ज़िंदगी का पहला प्यार क्यों होता है।



जिन्हे काँटों से बचने की आदत हो,
फूलों की चाहत वो क्या जाने,
बिन मांगे जिसे मिल जाता हो सब कुछ,
कुछ पाने की सिद्दत वो क्या जाने…

dard shayari image



जिया इतना कि मरना मुश्किल हो गया;
हँसे इतना कि रोना मुश्किल हो गया;
किसी को पाना किस्मत की बात है;
चाहा इतना कि भुलाना मुश्किल हो गया।



जियो इतना की जिंदगी कम पड जाए,
हँसो इतना की रोना मुश्किल हो जाए,
किसी चीज को पाना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहो इतना की भगवान देने को मजबूर हो जाए…



जिस दिन उनका दीदार हो जाता है
उस रात सोना दुशवार हो जाता है…
मरता है कोई हम पर भी,
यह सोच कर अपने आपसे प्यार हो जाता है…



जिस पल मे टूट जाते है सपने,
उस पल मे ही रूठ जाते है अपने,
हमे किसी को मनाना नही आता,
शायद तभी तो हमसे रूठ जाते है अपने…

Dard Bhari Zindagi Shayari Images & Pictures



जीते हैं तेरा नाम लेकर,
मरने के बाद क्या अंजाम होगा,
कफ़न उठा के देख लेना मेरा,
होठों पे तेरा ही नाम होगा !



जीने की उसने हमे नई अदा दी है;
खुश रहने की उसने दुआ दी है;
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना;
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है।



जीने की उसने हमें नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
आये खुदा उसको सारा जहाँ देना,
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है…



जीने की ख्वाहीश मे हर रोज मरते है,
वो आए ना आए हम इंतजार करते है,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा,
हम आज भी सच मानकर उन पर ऐतबार करते है…



जुदा होने की बात हमसे मत किजिये,
जुदा होकर तो कभी जी न पाएंगे,
अरे आप तो शायद जी लेंगे हमारे बिन,
मगर हम तो आपके बिना मर ही जायेंगे…

juda-shayari-image



जो इंसान आपसे ज्यादा प्यार करेगा,
वो आपसे रोज़ लड़ेगा,
लेकिन जब आपका १ आँसू गिरेगा,
तो उसे रोकने के लिए वो पूरी दुनिया से लड़ेगा…



जो रहते है दिल मे वो जुदा नही होते,
कुछ एहसास लफ्ज़ो से बयां नही होते,
एक हसरत है के उनको मनाये कभी,
एक वो है के कभी खफा नही होते…



टूटा हुआ फूल खुश्बू देता है;
बीता हुआ पल यादें देता है;
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है;
कोई प्यार में ज़िंदगी, तो कोई ज़िंदगी में प्यार दे जाता है।



टूटे ख्वाबों को सजाना आता है,
रूठे दिल को मनाना आता है,
आप हमारे गमों को देख कर परेशान ना होना,
हमे तो दर्द मे भी मुस्कुराना आता है…

Gam Bhari Zindagi Shayari Images & Pictures



डूबना है तो समुद्र में जा के डुबो;
किनारों पर क्या रखा है;
प्यार करना है तो बाहों में आ के करो;
किनारों पर क्या रखा है।



तडप के देख किसी की चाहत मे,
तो पता चले के इंतज़ार क्या होता है,
यु मिल जाए अगर कोई बिना तडप के,
तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है…



तनहा रहना तो सिख लिया,
पर कभी खुश ना रह पाएंगे,
तेरी दूरी तो सह लेगा ये दिल,
पर तेरे प्यार के बिना जी ना पाएंगे…



तनहा सी ज़िन्दगी में छोटा सा साथ तुम्हारा,
इत्तेफ़ाक़ ही सही, लगता है दिल को प्यारा,
जैसे अकेले १ परिंदे को,
मिल गया हो आसमान सारा…



तनहाई ले जाती है जहाँ तक याद तुम्हारी;
वहीँ से शुरू होती है जिंदगी हमारी;
नहीं सोचा था हम चाहेंगे तुम्हें इस कदर;
पर अब तो बन गए हो तुम किसमत हमारी।



तन्हाई का ये आलम है,रोने को दिल करता है…
रो कर थक जाते है,तो मरने को दिल करता है…
लेकिन मरे भी तो कैसे,
कोई है जिसके लिए जीने को दिल करता है…



तन्हाई में अकेलापन सहा जायेगा,
लेकीन महफ़िल में अकेले रहा न जायेगा,
आपका साथ न हो तो भी जी लेंगे,
पर साथ आपके कोई और हो तो सहा न जायेगा…



तलाश करोगे तो कोई मिल ही जायेगा,
पर हमारी तरह तुम्हे कौन चाहेगा,
कोई चाहत से देखेगा तो जरूर,
पर वह निगाहें हमारी कहाँ से लाएगा



तु ही बता दिल तुझे समझाऊं कैसे;
जिसे चाहता है तु उसे नज़दीक लाऊं कैसे;
यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा;
मगर उस एहसास को यह एहसास दिलाऊं कैसे!

Dard Bhari Zindagi Shayari Images & Pictures



तुझे अपना मुक्कदर बताते है हम,
खुदा के बाद तेरे आगे सर झुकाते है हम,
प्यार का रिश्ता तोड मत देना,
इस रिश्ते के दम पर ही मुस्कुराते है हम…



तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे;
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे;
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि;
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।



तुझे भुलकर भी ना भूल पाएंगे हम,
बस यही एक वादा निभा पाएंगे हम,
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकीन,
तेरा नाम दिल से ना मिटा पाएंगे हम…



तुफानो में कश्ती को किनारे भी मिलते है,
जहाँ मे लोगों को सहारे भी मिलते है,
दुनिया मे सब से प्यारी है जिंदगी,
लेकिन कुछ लोग जिंदगी से भी प्यारे मिलते है…

You may like these posts

  1. To insert a code use <i rel="pre">code_here</i>
  2. To insert a quote use <b rel="quote">your_qoute</b>
  3. To insert a picture use <i rel="image">url_image_here</i>