Dil Ka Dard Shayari in Hindi- दिल का दर्द शायरी हिंदी में
dil ka dard shaayari
दर्द को ना देखिये दर्द से,
दर्द को
भी दर्द होता है,
दर्द को भी जरुरत है प्यार की आखिर,
प्यार में दर्द
ही तो हमदर्द होता हे…
दर्द को बेचकर ख़ुशी खरीद लुंगी,
सपनों को बेचकर ज़िन्दगी खरीद लुंगी,
होगा
इम्तिहान तो देखेगी दुनिया,
खुद को बेच कर आप की ख़ुशी खरीद लुंगी..
dard shayari in hindi
दर्द होता नहीं दुनिया को दिखाने के
लिए,
हर कोई रोता नहीं आँसू बहाने के लिए,
रुठने का मज़ा तो तब आता
है,
जब कोई अपना होता है मनाने के लिए…
दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती हैं बस एक कहानी
बनकर,
पर प्यार तो हमेशा दिल के करीब रहेगा ,
कभी मुस्कान तो कभी आँखों
में पानी बनकर |
दिल उनके लिए ही मचलता है;
ठोकर खाता है और संभलता है;
किसी ने इस कदर
कर लिया दिल पर कब्ज़ा;
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है।
दिल करता है जिंदगी तुझे दे दू,
जिंदगी की सारी खुशी तुझे दे दू,
दे दे
अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी साँसे भी तुझे दे दू…
dil ka dard shayari
दिल का दर्द छुपाना कितना मुश्किल है,
टूट
के फिर मुस्कराना कितना मुश्किल है,
दूर तक जब चलो किसी के साथ तो फिर,
तनहा
लौट के आना कितना मुश्किल है…
दिल का दर्द पलकों में क़ैद है,
एहसास उनका हवाओं में क़ैद है,
उनको
भुलाये भी तो कैसे,
जिनको पाने कि आरज़ू ख्वाबों में भी क़ैद है..
pyar ki bate shayari
दिल की किताब मे गुलाब उनका था,
रात
की नींद मे ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार ये जब हमने पूछा,
मर जायेंगे
बिन तेरे ये जवाब उनका था…
दिल की हसरत जुबान पर आने लगी,
तुमको देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी,
ये
मेरी दोस्ती है या दिवानगी,
हर सुरत मे तेरी सुरत नजर आने लगी…
दिल के अरमां आँसुओं में बह गए;
हम उनकी गली में घूमते रह गए;
चली गई
कमबख्त लाइट मौके पे;
और अँधेरे में उनकी अम्मा को "I Luv U" कह गए।
pyar ki bhasha shayri
दिल को हमारे चुराया है आपने,
दूर
होते हुए भी अपना बनाया है आपने,
कभी भुल न पाएंगे आपको क्युकी,
याद
करना भी सिखाया है आपने…
दिल मे छिपी यादों से मै सवारु तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों मे उतारू
तुझे,
तेरे नाम को अपने लबों पर ऎसे सजाऊ,
अगर सो भी जाऊ तो ख्वाबों मे
पुकारु तुझे…
pyar ka sila shayari
दिल मे ना सही, कदमों मे ही सही,
जगह
तो दी उसने,
ऐ अल्लाह तेरा लाख शुकर है,
कहीं से तो शुरुवात की उसने…
दिल मे हो आप तो कोई और खास कैसे होगा,
यादों मे आपके सिवा कोई पास कैसे
होगा,
हिचकीयाँ कहती है आप याद करते हो,
पर बोलोगे नही तो हमे एहसास
कैसे होगा…
dil main me dard shayari
दिल में कुछ नहीं आज यादो के
सिवा,
आँखों में कुछ नहीं आपकी तस्वीर के सिवा,
मत साथ छोड़ना हमारा,
ज़िन्दगी
में कुछ नहीं है आपके प्यार के सिवा..
दिल ले कर दिल तोड़ देना, ये प्यार का इनाम ना हो;
प्यार हो ऐसा जिस पर कोई
इलज़ाम ना हो;
अगर कोई किसी का दिल ना तोड़े तो;
यह प्यार कभी बदनाम ना
हो।
दिल से मिले दिल तो सजा देते हे लोग,
प्यार के ज़ज्बात को दबा देते हे
लोग,
२ इंसानो का मिलना कैसे देख सकते है,
जब साथ बैठे २ परिंदो को भी
उडा देते हे लोग…
pyar ka dard shayari
तुम, तब तक प्यार से प्यार मत करो;
कि
प्यार तुम से प्यार ना करे;
प्यार को इतना प्यार करो;
कि प्यार किसी और
से प्यार ना करे।
tuta dil shayari
तुम्हारा नाम फूल रखूं तो बिखर जाओगे;
दिल
रखूं तो टूट जाओगे;
चलो बिजली रखता हूँ;
छोड़ कर जाओगे तो एक घंटे बाद
वापस आ जाओगे।
तुम्हारी पसंद हमारी चाहत बन जाए ,
तुम्हारी मुस्कराहट दिल की रहत बन जाए
,
खुदा खुशियो से इतना खुश कर दे आपको
की आपको खुश देखना हमारी आदत बन
जाए |
ek jalak shayari
तुम्हारी आँखों से काश कोई इशारा तो होता
कुछ
मेरे जीने का सहारा तो होता
तोड़ देते हम हर रसम ज़माने की
एक बार ही सही
तुमने पुकारा तो होता…
तुम्हारी पसंद हमारी चाहत बन जाए,
तुम्हारी मुस्कुराहट दिल की राहत बन
जाए,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
की आपको खुश देखना हमारी
आदत बन जाए…
fursat shayari
तुम्हारे खयालो से फुरसत नहीं मिलती,
एक
पल के लिए हमें राहत नहीं मिलती,
यु तो सब कुछ हमारे पास है,
बस देखने
के लिए आप की सूरत नहीं मिलती…
तुम्हे नजर ना लगे अपने बेगाने की,
जरुरत है तुम्हे सबसे छुपाने की,
आरजू
है की तुम हमारी हो जाओ,
बहुत हसरत है तुम्हे सिनेसे लगाने की…
judaai sad shayari
तू ही बता दिल कि तुम्हें समझाऊं कैसे;
जिसे
चाहता है तू उसे नज़दीक लाऊँ कैसे;
यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा;
मगर
उस एहसास को ये एहसास दिलाऊं कैसे।
तेरी खुशबू को ज़रा महसूस करूँगा;
तेरी बात को ज़रा गौर से सुनुँगा;
अगर
तू हसरत को पूरा करे;
तो देखना ज़िन्दगी भर तेरी पूजा करूँगा।
khusiya shayari in hindi
तेरी खुशियो को सजाना चाहता हूँ,
तुझे
देख कर मुस्कुराना चाहता हूँ,
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत हैं तेरी,
ये
लब्ज़ो में नहीं पास आ कर बताना चाहता हूँ…
तेरी चाहत अब मेरी आँखों में है,
तेरी खुशबु मेरी साँसो में है,
मेरे
दिल को जो घायल कर जाये,
ऐसी अदा सिर्फ तेरी बातों में है,
judai ki shayari
तेरी जुदाई भी हमसे प्यार करती है,
तेरी
यादे बहुत बेकरार करती है,
वो दिन जो तेरे मेरे साथ गुज़रे थे,
तलाश
उनको नजर बार बार करती हैं
तेरी बेरुखी को भी रुतबा दिया हमने;
प्यार का हर फ़र्ज़ भी अदा किया हमने;
मत
सोच कि हम भूल गए हैं तुझे;
आज भी खुदा से पहले तुझे याद किया है हमने।
judai par shayari
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे ,
खुदा
भी मांगे ये दिल तो निकाल देंगे ,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफा हो ,
तोह
इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे …!!
risto me duriya status
तेरे दिल के करीब आना चाहता हूँ
मैं,
तुझको नहीं और अब खोना चाहता हूँ मैं,
अकेले इस तनहाई का दर्द
बर्दाश्त नहीं होता,
तू एक बार आजा तुझसे लिपट कर रोना चाहता हूँ मैं...
तेरे नाम को होंटो पर सजाया है मैंने;
तेरे रूह को अपने दिल में बसाया है
मैंने;
दुनिया तुम्हें ढूढ़ते-ढूढ़ते हो जायेगी पागल;
दिल के ऐसे कोने
में छुपाया है मैंने।
pyar me judai image
तेरे प्यार मे दो पल की जिंदगी बहुत
है,
एक पल की हँसी और एक पल की खुशी बहुत है,
यह दुनिया मुझे जाने, या
ना जाने,
तेरी आँखे मुझे पहचाने यही बहुत है…
duriya shayari image
तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं;
सिर्फ मैं ही
तेरा मुकद्दर तेरी तक़दीर बन जाऊं;
इतना चाहूँ मैं तुम्हें कि तू हर रिश्ता
भूल जाये;
और सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं।
love judai shayari in hindi
तोडना होता तो रिश्ता हम ना
बनाते,
उम्मीद ना होती तो सपने हम ना सजाते,
ऐतबार किया है हमने आप
पे,
भरोसा ना होता तो अपने दिल का हिस्सा ना बनाते…
दगा दे जाये उसे यार नहीं कहते,
ख़ुशी न दे उसे बहार नहीं कहते,
बस १
बार धड़कता है दिल किसीके लिए,
जो दुबारा हो उसे प्यार नहीं कहते !
sad judai shayari
दुआओ पे हमारे ऐतबार रखना,
दिल में
अपने ना कोई सवाल रखना,
देना चाहते हो अगर खुशिया हमें,
तो बस आप खुश
रहना और अपना ख्याल रखना…
duriya status hindi
दुर रह कर करीब रहने की आदत है,
याद
बनकर आँखों से बहने की आदत है ,
करीब ना होते हुए भी करीब पाओगे,
मुझे
एहसास बनकर रहने की आदत है…
दुर हैं आप से तोह कोई ग़म नहीं,
दुर रह के भुलने वाले हम नहीं,
रोज
मुलाकात ना हो तोह क्या हुआ?
आप की याद आप की मुलाकात से काम नहीं…
judai par shayari
दुवा करते है रब से हम युही साथ रहेंगे,
प्यार
के इस रिश्ते को ईमानदारी से निभाएेंगे,
माना जिंदगी के राहों मे कुछ काँटे
भी मिलेंगे,
काँटों पर भी फूल समझकर चलते रहेंगे…
दूर जाकर भी हम दूर जा ना सकेंगे,
कितना रोयेंगे बता ना सकेंगे,
गम
इसका नही की आप मिल ना सकोगे,
दर्द इस बात का होगा की हम आपको भुला ना
सकेंगे…
duriya status
दूरिया बहुत है पर इतना समझ लो,
पास रहकर
ही कोई रिश्ता खास नही होता,
तुम दिल के पास इतने हो, की दुर रहकर भी,
हमे
दूरियों का एहसास नही होता…
duriya shayari
दूरियां ही नज़दीक लाती है,
दूरियां ही एक
दूजे की याद दिलाती है,
दूर होकर भी कोई करीब है कितना,
दूरियां ही इस
बात का एहसास दिलाती है…
duriya status
दूरियों की ना परवाह किजिये,
दिल जब भी
पुकारे बुला लिजीये,
कहीं दूर नहीं हैं हम आपसे,
बस अपनी पलकों को
आँखों से मिला लिजीये…
duriya shayari in hindi
देख मेरे प्यार कि गहराईयों में,
सोच
मेरे बारे में रात कि तन्हाईयो में,
अगर हो जाये मेरी चाहत का यकीन,
तो
पाओगे मुझे अपनी परछाईयो में…
duriya status
देखा है हमने भी आज़मा कर,
दे जाते है धोखा
लोग करीब आकर,
कहती है दुनिया मगर दिल नही मानता,
क्या आप भी भुल जाओगे
हमें अपना बना कर?
दोस्ती करना हमे भी सिखा दो जरा,
उस दिल के कोने मे हमको भी बिठा दो जरा,
हम
आपके दिल मे है की नही,
जुबान से ना सही SMS से तो बता दो जरा…
धोखा दिया था जब तुम ने मुझे;
अपने दिल से मैं नाराज़ था;
फिर सोचा दिल
से तुझे मैं निकाल दूँ;
मगर वह कम्बख्त दिल भी तुम्हारे पास था।