Friendship Day Dosti Shayari Status In Hindi
download friendship shayari
खुदा की रहमत सारे संसार पर बरसे,
मेरे हिस्से की रहमत मेरे यार पर बरसे,
ऐ खुदा मुझे कर देना पानी,
अगर मेरा यार कभी प्यास से तरसे.
शुभ मैत्री दिन
friendship dosti shayari
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती!
न करेंगे किसी से वादा!
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा की
करना पड़ा दोस्ती का वादा!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे.
friendship day shayari
कुछ खोये बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर
जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है !
हैप्पी फ्रेंडशिप डे.
dosti status
आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,
दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए,
बस यूँही साथ चलते रहो ऐ दोस्त ,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए..
हैप्पी फ्रेंडशिप डे.
good night friendship shayari
हम वो नहीं जो तुम्हें गम में छोड़ देंगे
हम वो नहीं जो तुझसे नाता तोड़ देंगे
हम तो वो हैं
अगर तेरी सांसें बंद हो जाए
तो अपनी सांसें जोड़ देंगे।
download friendship shayari
जो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो|
हैप्पी फ्रेंडशिप डे.
best friendship shayari
बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो,
धूप आये तो सरसों पीली न हो,
ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि,
तेरी याद आये और पलकें गीली न हों।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे.
dosti status
इस दिल का है एक कंडीशन,
जिस मैं नहीं किसी को परमिशन,
सिर्फ आप जैसे दोस्त को है एडमिशन,
वो भी बिना डोनेशन,
सो जस्ट मेन्टेन गुड रिलेशन.
best friendship shayari
हमारे तो दामन में कांटो के सिवा कुछ नहीं.
आप तो फूलों के खरीद -दार नज़र आते हैं.
जहाँ में कितने दोस्त मिले हमे
पर सबसे अछे आप नज़र आते हैं ..
शुभ मैत्री दिन
friendship dosti shayari
तेरी पलकों पे ख्वाब रख गया कोई
तेरी सासों पे नाम लिख गया कोई
चलो वादा रहा तुमसे भूल जाना हमें
अगर हमसे अछा दोस्त तुम्हे मिल गया कोई ..
शुभ मैत्री दिन
friendship day shayari
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे.
dosti status
मांगी थी दुआ हमनें रब से,
देना मुझे दोस्त जो अलग हो सबसे,
उसने मिला दिया हमे आपसे और कहा
संभालो इन्हे ये अनमोल है सब से
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
good night friendship shayari
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे.
download friendship shayari
जैसे पानी के बिना जी नहीं सकते
वैसे ही स्कुटर के बिना कहीं जा नहीं सकते।
हाल ये हो गया है यारो
जैसे क्रिकेट में याकर के बिना विकेट ले नहीं सकते
वैसे ही लाईफ में दोस्तों के बिना जी नहीं सकते
best friendship shayari
जब को कोई दोस्त बीमार होता है तो
रिश्तेदार: कुछ नहीं होगा तुझे,
समय पर दवाई लेते रहना, भगवान सब ठीक करेगा
दोस्त: मर जा साले तू, मरने से पहले अपना Xbox मुझे दे दे यार,
पता है मेरे दादा जी भी ऐसे ही मरे थे।
friendship day shayari
इश्क़ में नस काट लेना भी
आसान था पर दोस्त इतने कमीने थे कि...
सालों ने दारु पिला के उसी की
बारात में नचवा दिया।
dosti status
लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो
कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए,
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो
कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए।
dosti status
न ख्वाइश है सितारों की,
न तमन्ना है बहारों की.
बस एक आप जैसा दोस्त मिल जाये,
जो मात मार दे सारों की.
best friendship shayari
गुनाह करके सजा से डरते हैं,
ज़हर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं हमें,
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है।
friendship dosti shayari
कोई इतना चाहे तो बताना..,
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना।
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे..,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।
friendship day shayari
आसमान से उतारी है, तारों से सजाई है;
चाँद की चाँदनी से नहलायी है;
ऐ दोस्त, संभाल कर रखना ये दोस्ती;
यही तो हमारी ज़िंदगी भर की कमाई है।
dosti status
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी;
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी;
जिसे दोस्त मिल जाये कोई आप जैसा;
उसे ज़िंदगी से शिकायत और क्या होगी।
good night friendship shayari
कभी हमारी दोस्ती पर शक हो तो
अकेले में एक सिक्का उछालना।
अगर हेड आया तो हम दोस्त और अगर टेल आया तो
पलट देना यार अकेले में कौन देखता है।
download friendship shayari
कुछ सालों बाद न जाने क्या समां होगा
न जाने कौन दोस्त कहां होगा
फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।
best friendship shayari
आपकी दोस्ती पे नाज़ है हमें;
कल था जितना भरोसा उतना आज है हमें;
दोस्त वो नहीं जो ख़ुशी में साथ दे;
दोस्त वही है जो हर पल अपनेपन का एहसास दे।
dosti status
हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी
हर वक्त नया सदमा देती है जिंदगी
हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें...
आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है जिंदगी।
best friendship shayari
हर कर्ज दोस्ती का अदा कौन करेगा....
जब हम ही न रहे तो दोस्ती कौन करेगा।
ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना....
वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा।
friendship dosti shayari
ऐ दोस्त तुम पे लिखना कहाँ से शुरू करूँ;
अदा से करूँ या हया से करूँ;
तुम्हारी दोस्ती इतनी खूबसूरत है;
पता नहीं कि तारीफ ज़ुबाँ से करूँ या दुआ से करूँ।
friendship day shayari
दोस्तों से कभी खफा नहीं होते
यूं ही किसी पर फिदा नहीं होते
गर्लफ्रेण्ड से ज्यादा खयाल रखना पड़ता है दोस्तों का
क्योकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।
dosti status
दोस्ती तो सिर्फ इत्तेफ़ाक़ है
यह तो दिलों की मुलाक़ात है
दोस्ती नहीं देखती ये दिन है की रात है
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है!
good night friendship shayari
प्यार में दुनिया खूबसूरत लगती है;
दर्द में दुनिया दुश्मन लगती है.
तुम जैसे दोस्त अगर हों ज़िन्दगी में तो;
'Bisleri' भी 'Kingfisher' लगती है।
download friendship shayari
महक दोस्ती की इश्क़ से कम नहीं होती,
इश्क़ से ज़िन्दगी शुरू या खत्म नहीं होती,
अगर साथ हो ज़िन्दगी में अच्छे दोस्तों का,
तो यह ज़िन्दगी भी जन्नत से कम नहीं होती।
best friendship shayari
कुछ दोस्त ज़िन्दगी में इस तरह शामिल हो जाते हैं;
अगर भुलाना चाहो तो और याद आते हैं;
बस जाते हैं वो दिल में इस तरह कि;
आँखे बंद करो तो भी वो सामने नज़र आते हैं।
dosti status
अपनी ज़िंदगी के कुछ अलग ही उसूल हैं;
दोस्ती की खातिर हमें काँटे भी क़बूल हैं;
हँस कर चल देंगे काँच के टुकड़ों पर भी;
अगर दोस्त कहे कि यह दोस्ती में बिछाये फूल हैं।
best friendship shayari
तुफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं
जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी
कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से भी प्यारे मिल जाते हैं।
good night friendship shayari
शराबी दोस्त रखता हूँ क्योंकि...
शराबी दोस्त अच्छे होते हैं "
गिलास" ज़रूर तोड़ते हैं मगर दिल नहीं।
download friendship shayari
दोस्त एक ऐसा चोर होता है,
जो आँखों से आँसू, चेहरे से परेशानी, दिल से मायूसी,
ज़िन्दगी से दर्द और बस चले तो हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा ले।
best friendship shayari
ऐसा नहीं कि मुझमें कोई ऐब नहीं है पर सच कहता हूँ मुझमें कोई फरेब नहीं है,
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ में मेरे दुश्मन,
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले!
best friendship shayari
वो जो दिल के करीब होते हैं,
वो नमूने बड़े अजीब होते हैं।
dosti status
जो दोस्त 'कमीने' नहीं होते;
वो कमीने 'दोस्त' ही नहीं होते।
best friendship shayari
दोस्त ज़िन्दगी में ख़ुशी लाने वाले होने चाहिए।
दुःख देने के लिए तो पूरी दुनिया ही तैयार बैठी है।
friendship dosti shayari
दोस्ती कर के देखो, दोस्ती में दोस्त खुदा होता है;
यह एहसास तब होता है जब दोस्त, दोस्त से जुदा होता है।