100+ 2 Line Himmat Status in Hindi | हिम्मत शायरी स्टेटस इन हिंदी
Himmat Status in Hindi |
2 Line Himmat Status in Hindi
हिम्मत करोगे तो कुछ भी हासिल करोगे
बीबी पैसा मकान ना तो कंगाल रहोगे
दोस्त दमदार हैं तो तुम मालदार बनो
देखो किसको लोग पूछते हैं
हिम्मत इतनी थी की समुंदर भी पार कर सकते थे,
मजबूर इतने हूए की दो बूँद आँसूओ ने डूबो दिया हमें !!
हिम्मत इतनी तो नहीं मुझमे की तुझे दुनिया से छीन लूँ लेकिन,
मेरे दिल से कोई तुझे निकाले, इतना हक तो मैंने खुद को भी नहीं दिया !!
बदनामी का डर तो उसे होता है,
जिस में नाम कमाने की हिम्मत नहीं होती !!
मौत की हिम्मत कहां थी मुझसे टकराने की,
कमबख्त ने मोहब्बत को मेरी सुपारी दे डाली !!
पहले किसी की हिम्मत नहीं थी मेरे पीछे भी बोलने की,
फिर प्यार में बदनाम हुए की सारा जमाना मुह पे बोलने लगा !!
मेरे यार, तुम भुला दो मुझे ये तुम्हारी हिम्मत है,
लेकिन मुझसे से ये उम्मीद ज़िन्दगी भर मत रखना !!
आज मुस्कुराने की हिम्मत नहीं मुझमे,
आज टूट कर मुझे तेरी याद आ रही है !!
ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,
दोनो मिलकर उसे भूल जाते है !!
हमारे दुश्मनों को हमारे सामने सर उठाने की हिम्मत नहीं,
और वो पगली दिल से खेलकर चली गयी !!
तुम्हारी कसम मेरे सनम अब हिम्मत नहीं हारेंगे,
मर जायेंगे मगर तेरे सिवा किसी और को नहीं चाहेंगे !!
मुश्किल घड़ी में साथ देने वाली शायरी
हिम्मत की तो बात ही मत कर पगली,
हम तो अपनी सेल्फी भी शेर के साथ निकलवाते है !!
एसा नहीं की अब तेरी जरूरत नहीं रही,
बस टूट के बिखरने की अब हिम्मत नहीं रही !!
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये !!
दिल लगाओ तो जुदा होने की हिम्मत भी रखना,
क्यूंकि जिंदगी में तकदीर के साथ सौदे नहीं होते !!
इतनी हिम्मत नहीं है की हाल ए दिल सुना सकूँ अपना,
जिसके लिए उदास हूँ वो महसूस कर ले तो काफी है !!
दोस्त दमदार मिले तो डगर जीवन की आसान होती है,
दुश्मन दमदार मिले तो हिम्मत की पहेचान होती है !!
ऐसा नहीं की अब तुम्हारी जुस्तजू नहीं रही,
बस टूट टूट कर बिखरने की हिम्मत नहीं रही !!
अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती,
तो हिम्मत भी तुम्हारी कहने की नहीं होती !!
भरोसा भी है, हिम्मत भी है और ताकत भी,
और पागलपन हद से भी ज्यादा !!
इतनी हिम्मत तो नहीं की किसी को हाले दिल सुना सके,
बस जिसके लिये उदास है वो महसूस करे तो काफी है !!
कोई कितना भी हिम्मत वाला क्यूँ ना हो,
रुला देती है किसी ख़ास इंसान की कमी !!
किसकी हिम्मत है चोट दे जाये,
हाँ लेकिन दोस्तों की बात अलग है !!
भूल गए हो तो बता भी दो मुझे,
मुझ में मरने की हिम्मत आ गयी है !!
हिम्मत बताई नहीं,
दिखाई जाती है !!
Tag :
Himmat Badhane Wali Shayari
हिम्मत और ज़िन्दगी शायरी
हिम्मत शायरी
Himmat Shayari
Himmat Shayari Hindi
Himmat Quotes In Hindi
Himmat Status In Hindi
Himmat Status in Hindi |
हिम्मत शायरी स्टेटस इन हिंदी
बदनामी का डर तो सिर्फ उसे होता है,
जिसमें नाम कमाने की हिम्मत नहीं होती !!
ये मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधुरा नहीं होता !!
मुश्किल घड़ी में साथ देने वाली शायरी
याद रखना भी हिम्मत का काम है,
क्यूँकी भूल जाना तो आजकल आम है !!
क्या खूब उसने मुझे तोडा है,
अब हिम्मत ही नहीं रही ऐतबार करने की !!
खून के रिश्तों की अपनी सच्चाई होती है,
भले ही वो साथ न रहे पर हिम्मत हमेशा बनी रहती है !!
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में तू जरा हिम्मत तो कर,
खवाब बदलेगें हकीकत में तू ज़रा कोशिश तो कर !!
न लौटने की हिम्मत है न सोचने की फुर्सत,
बहुत दूर निकल आए है तुमको चाहते हुए !!
हिम्मत देने वाली शायरी
तू समझता है अगर फ़िज़ूल मुझे,
हिम्मत है तो जरा सा भूल मुझे !!
जहाँ हिम्मत समाप्त होती है,
वहीं से तुम्हारी हार की शुरुआत होती है !!
सर पर हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये !!
सच्चा प्यार सिर्फ वही है जहाँ
दोनों एक दुसरें को,
सबके सामने #Accept करने की
हिम्मत रखते हो !!
मुश्किल कुछ भी नहीं है दुनिया में,
तु ज़रा हिम्मत तो कर,
ख्वाब भी बदलेंगे हकीकत में,
तु ज़रा कोशिश तो कर !!
जब तक आप हिम्मत नहीं करोगे,
तब तक ना रास्ता मिलेगा और ना कोई मंजिल !!
रास्ते कभी ख़त्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते है !!
तुझे मेकअप के बगैर देखना चाहता हूँ मैं,
मेरी हिम्मत तो देख क्या चाहता हूँ मैं !!
अगर प्यार करने की हिम्मत है,
तो दुनिया से लड़ने की हिम्मत भी रखना !!
हिम्मत की बात मत करो जनाब,
मैंने देखा है अपने बाबू को किसी
और का बाबू बनते हुए !!
हिम्मत का मतलब डर का ना होना नहीं है,
हिम्मत का मतलब तो डर पर काबू पाना है !!
गलत को गलत और सही को सही कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी आज कल मैं रिश्तें कम रखता हूँ !!
आदत बदल गयी है वक्त काटने की,
अब हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बाटने की !!
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत,
ये एक चिराग कई आँधियों पर भारी है !!
हिम्मत और ज़िन्दगी शायरी
बहुत हिम्मत जुटा कर दो लाइने लिख रहा हूँ,
ये जो तुम्हारे नूर के चर्चे है वो सब मेकअप के खर्चे है !!
दुनिया में कोई काम असंभव नहीं है,
बस हौंसले और हिम्मत की जरुरत है !!
अभिमन्यु की एक बात बड़ी शिक्षा देती है,
हिम्मत से हारना, पर हिम्मत मत हारना !!
हारने से पहले हिम्मत से लड़ना,
पर लडे बिना हिम्मत न हारना !!
हिम्मत देने वाली शायरी
गलत को गलत और सही को सही कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी आज कल में रिश्ते कम रखता हूँ !!
समाज में बदलाव क्यों नहीं आता,
क्योंकि गरीब में हिम्मत नहीं, मध्यम को फुरसत नहीं और अमीर को जरूरत नहीं !!
आपकी सोच हिम्मत और भरोसे पे निर्भर करता है,
की आप अपना लक्ष्य अपने लिए कठिन बनायेंगे या आसान !!
जहां सबकी हिम्मत समाप्त होती हैं,
वहीं से इतिहास रचने वालों की शरुआत होती है !!
टूट जाओ, रो लो, बिखर जाओ मगर हिम्मत मत हारो,
फिर देखो आप दुनिया में कितने ऊपर उठते हो !!
बहोत बड़ी हिम्मत चाहिये,
बाथरूम में कॉक्रोच होते हुए भी नहाने में !!
अगर तुम मेरा साथ देते,
तो थी किसी में हिम्मत जो
हमें मजबूर कर सकता !!
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये !!
यूँ तो हर मुश्किल को
पार करने की हिम्मत है मुझ में,
बस तुमको खोने से डरते है हम !!
अगर प्यार करने की हिम्मत है,
तो दुनिया से लड़ने की हिम्मत भी होनी चाहिये !!
जिंदगी में गिरने से कभी मत डरो,
क्योंकि उड़ते वही है जो गिरने की हिम्मत रखते है !!
हिम्मत कभी मत हारना दोस्त,
न जाने तुम कितनों की उम्मीद हो !!
फैसले लेने के लिये हिम्मत चाहिये,
जो सबके पास नहीं होती !!
Tag :
Himmat Badhane Wali Shayari
हिम्मत और ज़िन्दगी शायरी
हिम्मत शायरी
Himmat Shayari
Himmat Shayari Hindi
Himmat Quotes In Hindi
Himmat Status In Hindi
Himmat Status in Hindi |
himmat shayari hindi
ए गर्मी तू अपने आप पर इतना मत इतरा,
हिम्मत है तो दिसम्बर में आकर दिखा !!
गलती करने की हिम्मत रखते हो,
तो माफ़ी माँगने की भी रखो !!
रास्ते कभी ख़तम नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते है !!
हिम्मत देने वाली शायरी
तू क्या गया,
हिम्मत ही हार बैठे हम !!
तू समझता है अगर फ़िज़ूल मुझे,
तो करके हिम्मत ज़रा भुल मुझे !!
मोहब्बत भी भला कोई करने की चीज़ है,
हिम्मत कीजिये और शादी कीजिये !!
डरोगे तो लोग और भी डरायेंगे,
हिम्मत करो तो बड़े बड़े भी सर झुकायेंगे !!
ऐसा नहीं की अब तेरी आदत नहीं रही,
अब घुट घुट के जीने के हिम्मत नहीं रही !!
बदनामी का डर सिर्फ उसे होता है,
जिसमें नाम कमाने की हिम्मत नहीं होती !!
मेरी बाहों में सोई रही वो रात भर,
इश्क ने जिस्म से खेलने की हिम्मत ना की !!
रास्ते कभी ख़त्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते है !!
अभिमन्यु की एक बात आज भी पसंद है मुझे,
हिम्मत से हारना लेकिन हिम्मत कभी मत हारना !!
तू क्या गया,
हिम्मत ही हार
बैठे हम !!
लड़के सच में डरपोक होते है,
हिम्मत होती तो I Love You Sister बोल देते !!
हिम्मत मत हारना मेरे दोस्त,
ना जाने तुम कितनों की उम्मीद हो !!
तू समझती है अगर फ़िज़ूल मुझे,
तू करके हिम्मत ज़रा भूल मुझे !!
आज भी रोज़ ख़त लिखते है आपकी खातिर,
पर एक Text Message भेजने की हिम्मत नहीं जुटा पाते !!
हिम्मत बताई नहीं,
दिखाई जाती है साहब !!
हमेशा हिम्मत रखो और आगे बढ़ो,
ताने तो भगवान को भी मिलते है तो
आप तो सिर्फ एक इंसान है !!
हिम्मत कर सब्र कर,
बिखर कर भी संवर जायेगा,
यकीन कर शुक्र कर,
वक्त ही तो है गुजर जायेगा !!
हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है,
जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं उनको भी करके दिखाना है !!
Tag :
Himmat Badhane Wali Shayari
हिम्मत और ज़िन्दगी शायरी
हिम्मत शायरी
Himmat Shayari
Himmat Shayari Hindi
Himmat Quotes In Hindi
Himmat Status In Hindi