-->

आपके समर्थन से, हम और अधिक बेहतर सामग्री बना सकते हैं। कृपया Ads पर क्लिक करे और अपना प्यारा सा लिखा हुआ शायरी और कोट्स हमारे कमेंट पर लिखे | आपके सहयोग और सपोर्ट से पेज आज तक चल रहा है ऐसे ही सहयोग बनाये रखे |

Maut Ki Shayari - Shayari on Maut - Shayari on Maut - मौत की शायरी

हम सभी को मौत से डर लगता है फिर भी मौत शायरी सर्च करते है इस तरह से shayari on maut,maut ki shayari,maut shayari hindi,maut shayari in english
Maut Shayari
Maut Shayari
मर कर भी तड़पती हूँ तेरे इंतजार में
आग लग गई है इस दिले बेक़रार में
मिलने में क्या मजा है जो है इंतज़ार में
दर्द उभरता है कदम रखते ही प्यार में…

क्या पता कब मौत का पैगाम आ जाये
ज़िंदगी की आखिरी कब शाम हो जाये
मैं तो ढूंढता हूँ ऐसे मौके को ऐ दोस्त
की मेरी जिंदगी भी किसी के काम आ जाये…

मौत की चिंता नहीं सताती मुझे
मेरे सपनों का अधूरापन सताता है
आज भी दिल में जल रही है आग
मेरा जूनून बताता है…

मर मर के मुसाफिर ने बसाया है तुझे
रुख सबसे फिराके मुँह दिखाया है तुझे
क्यों अब न लिपट कर सोउ तुझसे ए कब्र
अपनी जिंदगी देकर मैंने पाया है तुझे…

सैकड़ों गम के बादल हमें अभी उठाने है
उनके हर बार के खंजर अभी आजमाने है
इस तरह नहीं मरेंगे हम मेरे अजीजों
दम निकलने के भी तो हजारो बहाने है…

मेरे बाद किधर जाएगी मेरी तन्हाई
मैं जो मरा तो मर जाएगी मेरी तन्हाई
जब मैं रो रो कर दरिया बन जाऊंगा सनम
उस दिन यार उतर जाएगी मेरी तन्हाई…

मेरी अर्थी पर डाल देना
अपना लाल दुपट्टा कफ़न समझ कर
आराम से सो सकूंगा कब्र में मैं
अपने हाथ में तेरा दामन समझ कर…

तेरी मौत का ये गम हम सह लेंगे
नसीब में ही नहीं था तू दिल को ये कह लेंगे
तू तो शुरू से ही ख्वाबों में रहा है मेरे
उसी ख्वाबों में अब हम सारी उम्र रह लेंगे…

मौत मांगते है तो ज़िन्दगी खफा हो जाती है
जहर लेते है तो वो भी दवा हो जाती है
तु बता ऐ ज़िन्दगी तेरा क्या करू
जिसको भी चाहा वो बेवफा हो जाती है…

प्यार को तेरे ठुकरा न सके दिल ही ऐसा था
बे मौत मारे गए हम वो यार ही ऐसा था
एक आंधी में हम प्यार का धोका खा बैठे
यारो उनकी सूरत का चाँद ही ऐसा था…



ज़िंदगी को मौत कह देना कोई मुश्किल नहीं
गौर से देखे अगर कोई हमारी ज़िंदगी
रास क्या आये सारा ऐ डहर की रंगीनियां
एक मुसाफिर की तरह गुज़री मैंने ज़िंदगी…

अपनी जुल्फों में सजा लो तुम मेरे जख्मो के गुलाब
तुम्हारी बिखरी हुई जुल्फों को देखा नहीं जाता
मैंने तो तुमको बिठाया था कभी डोली में
क्या तुमसे मेरा जनाजा भी देखा नहीं जाता…

तस्वीर तेरी दिल में जिस दिन से उतारी है
उस दिन से ही हालत ख़राब हुई हमारी है
रात दिन तड़पे है ओ लैला तेरे प्यार में
मौत आई तब पता चला जान लेवा ये प्यार की बीमारी है…

मेरे मरने के बाद हमारा प्यार याद करोगे
तेरी दुनिया को छोड़कर अब ना वापस आएंगे
हम भी अपने खुदा के पास तेरा खत दिखाएंगे
तेरी हर एक जुर्म की कहानी अपने रब को सुनाएंगे…

तवस्सुम को तुम मेरे, मेरा गम ना समझो
बड़े भोले हो, गम को मातम ना समझो
गलती पहली में हमारी जवानी गुजरी
अब तो मेरी ख़ामोशी को मेरी, मेरा रूठापन ना समझो…

गम की घटा आये तो फिर झूम के बरसे
बरसे भी ऐसे की ख़ुशी देख के बरसे
मरने का खौफ नहीं बस डर है तो इतना
दर्द ना कम पड़ जाए जिससे प्राण निकलने को तरसे…

एक दिन जब हुआ इश्क का एहसास उन्हें
वो हमारे पास आ के सारा दिन रोते रहे
और हम भी इतने खुदगर्ज निकले यारो
आँखे बंद करके कफन में सोते रहे…

चैन तो छिन चुका है अब बस जान जाना बाकी है
अभी मोहब्बत में मेरा इम्तेहान बाकी है
मिल जाना वक़्त पर पर ए मौत के फ़रिश्ते
किसी को गिला है किसी का फरमान बाकी है…

तूने बेवफाई की हमसे पर हम ना दगा करेंगे
मौत तक तू सता ले जितना, हम तुझसे कुछ ना कहेंगे
तब होगा तुझे अफ़सोस, जब हम ना इस जहान में रहेंगे
तब कह तू भी कुछ ना पायेगी, बस गम में तेरे आंसू बहेंगे…

मुझे गैरों से गिला शिकवा नहीं
यह तो मेरे अपनों की ही चाल है
इधर आंसू है मेरी मय्यत पर सभी के
उधर उनकी डोली का कमाल है…

मौत का इंतज़ार करोगें या हमसे प्यार करोगें
जिंदगी यू सताती रहेगी कब तक हम से दूर रहोगे

तुम मौत से डरती हो हम रोज़ मौत से खेलते है
तुम डरती रहोगी हम तेरे साथ मौत का खेल खेलते रहेगे

तुम बुलाती रहती हो रोज़ तड़पाती रहती हो
कब मौत आ जाय तुम भी नहीं जानती हो

Hum sabhi ko Maut se bahut dar lagta hai es liye apke samane manoranjan se bhare social media me post karane ke liye chunida shayari pesh kar rahe hai apko padakar bahut hi achcha lagega.shayari on maut , shayari for maut , maut ki shayari , maut shayari hindi , maut shayari in english

You may like these posts

  1. To insert a code use <i rel="pre">code_here</i>
  2. To insert a quote use <b rel="quote">your_qoute</b>
  3. To insert a picture use <i rel="image">url_image_here</i>