Farewell Shayari for Party With Boss And Seniors
Farewell Shayari |
काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते
कतरा कतरा वक्त गुजर जाएगा
रूह
का दामं भी साथ छोड़ जाएगा
पल दो पल साथ गुजार लो आज यारों
कल का
क्या भरोसा जाने कौन कहां चला जाएगा।
******
आपका हर पल इंतजार करेंगे हम
आप कर दे इशारा तो, जन्नत भी छोड़ आएंगे
हम
आपकी हर खुशी है हमको मंज़ूर है
पर विदा आपको, हम ना कर
पायेंगें।
******
था आपका साथ तो बेहिचक चल पड़े हम
गिर भी पड़े हम तो साथ खड़े नजर आए
हो आप
जिन से सीखा है जिंदगी जीना कैसे कर दें विदा
क्या बड़ी बात
है, हम अगर रो पड़े।
******
मिट्टी से सोना बना दिया
भाग्य में नहीं था वो भी दिला दिया
विदा
तो हो रहे हो आज आप हमारी जिंदगी से
पर जाते-जाते भी आपने खुशी के
आंसू रुला दिया।
******
भीगा भीगा सा क्यों है यह संमा
आज तो आसमान में बादल भी नहीं है
सुना
है आज आपकी है विदाई
इसलिए सबकी आंखें भर आई।
******
आप थे तो, सफल हो गये
आप थे तो, हवा सारे गम हो गये
हम अकेले चले
तो, बहुत खार थे
आप के साथ राहों में, गुल हो गये।
******
बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ था
बे हिसाब था मैं, आपके हाथों
में जो हिसाब था
विदा तो कर दूंगा आज आपको
लेकिन यह बहते आंसू ना
रोक पाऊंगा।
******
यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई
हो रही है आज आपकी विदाई
हम
करते है ईश्वर से प्रार्थना
पूरी हो जीवन की हर कामना।
******
जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दिया
जमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा
दिया
और क्या तारीफ करूं आपकी आपने तो
खुद को मिटा कर हमें बना
दिया।
******
कभी-कभी जिंदगी के कुछ पल कितने खास बन जाते है
कि वो हमसे हमेशा के
लिए जुड़ जाते है
ना चाहते हुए भी वह हमसे दूर चले जाते है
सिर्फ
कुछ यादें इस जहन में कुछ इस कदर समा जाती है
कि जिंदगी के हर मोड़ पर
वो लम्हे याद आते है।
******
बस रुँधे कंठ है, यूँ विकल कर दिया
दिल हुआ तरबतर, मन तरल कर दिया
आपकी
ये जुदाई, कठिन हो गई
इस विदाई ने हमको, सजल कर दिया।
******
भोर गमगीन होकर खबर लाई है
दिन भी बेचैन है, धूप घबराई है
आपको
हम विदाई दे दे,
मगर दिल सुबकने लगा, आंख भर आई है।
******
कोर पलकों की भीगी, तुम्हारे लिए
हो सोहबत सभी की, तुम्हारे लिए
आपकी
शोहरते, इत्र बनकर उड़े
हर खुशी को जमीं की, तुम्हारे लिए।
******
कुछ लोग दिल पर इस तरह असर कर जाते है,
टूटे हुए शीशों मे भी साबुत नज़र आते है
मिलते तो है घड़ी भर के लिए,
मगर सदा के लिए दिल में उतर जाते है।
आपको फेयरवेल शायरी बहुत पसंद आयेगा आप ऑफिस के Boss और Seniors को शेयर कर सकते हैं वो भी हिंदी में Farewell Shayari ,farewell emotional shayari in hindi,farewell party shayari in hindi,farewell ke liye shayari