-->

आपके समर्थन से, हम और अधिक बेहतर सामग्री बना सकते हैं। कृपया Ads पर क्लिक करे और अपना प्यारा सा लिखा हुआ शायरी और कोट्स हमारे कमेंट पर लिखे | आपके सहयोग और सपोर्ट से पेज आज तक चल रहा है ऐसे ही सहयोग बनाये रखे |

Shiva Jee Shayari

Mahakal Status , Bholenath Status , Mahakali Status In Hindi , Mahakal Status In Hindi , Mahakal Status Hindi , महाकाल स्टेटस , Shiv Status

चीलम और चरस के नाम से मत कर बदनाम ऐ दोस्त !
महादेव को इतिहास उठा के देख ले
महाकाल ने जहर पिया था गांजा चरस नहीं । जय महांकाल ।

महाँकाल के भक्तो की खैरियत मत पुछो प्यारो येतो
अपनी ही मौजमे रहते हे पल पल प्रेम आँसु
पिया करते है हर लम्हा महाकाल के चरणो में जिया करते है

मुकद्दर क्या होता है,
ये तो मुझे मालुम नहीं।
पर ‘तू’ सबकी सुनता है,
ये खबर पक्की है।।

दामन फैलाये बैठे हैं अल्फाज कुछ याद नहीं मांगु तो
अब क्या मांगु महाकाल तेरे सिवा कुछ याद नहीं जय श्री महाकाल

महाकाल तेरा नाम लेते-लेते एक नया इतिहास बनायेंगे
जो भी देखेंगा हमे
वो यही कहेंगा
हम महाकाल की शरण में जायेंगे
जय श्री महाकाल

जिंदगी के उखड़ते अरमानों के पेड़
साबूत खड़े है तेरे विश्वास के जड़ों के दम पर महादेव !

देवों के देव महादेव
मुझे मोह नही अमृत का
मैंने तो विष पिया है !

चीलम और चरस के नाम से मत कर बदनाम ऐ दोस्त
महादेव का इतिहास उठा के देख ले महाकाल ने ज़हर पिया था गांजा चरस नही !

ना आज मिले ना कल मिले
शिव-शंभु तो हर लम्हें हर पल पल में मिले !
हर हर महादेव

भोलेनाथ लिख पाऊं भक्ति के अहसास बस इतनी शक्ति देना
चाहत नही है कुछ पाने की #महादेव बस अपनी भक्ति देना !
जय श्री महाकाल

जरुरी नही कि महादेव का नाम संकट मे ही लिया जाए
हो सकता है महादेव नाम लेने से जिंदगी मे संकट ही न आए !

जो मेरे राम के विरोधी है वो शर्मिंदा थे शर्मिंदां ही रह जाऐगें
ये महाकाल भक्तों की वाणी है “हम मन्दिर वहीं बनाऐगें” !
जय श्री राम

गुलाम नही है हम किसी के बाप के
शिव-शंभु भक्त है हम आप के !
हर हर महादेव

बैठे है आशिक बडे से बडे आपके
मै तो एक आपकी दास हुं
यही बहुत है मेरे लिये मै हरपल महादेव आपके आसपास हुं !
हर हर महादेव

क्या लिखूँ भोलेनाथ तेरे लिए
तूने तो मुझे खुद लिखा है !
ॐ नमः शिवाय

राज करेगी है शिव भक्ति ग़ुलाम रहे ना कोई
तीन लोक नो खंड में महादेव से बडा ना कोई !

मेरी दुनिया हे तुझ मे कहीं महादेव
तेरे बिना तो मैं कुछ भी नहीं महादेव !

विष पीने का आदि अपना भोला
नागो की माला है और बाघो का है चोला है
भुतों की बस्ती का पीछे टोला है
वही मस्ती मै डुबा डुबा सा हमारा शिव-शंकर भोला है !
हर हर महादेव

मेरी हर खुशी शिव-शंभु आपके नाम ले होती है
मेरी हर सुबह चाय से नही त्रिनेत्रधारी आपके नाम से होती है !
हर हर महादेव

हम महादेव के दीवाने है
तान के सीना चलते है
ये महादेव का जंगल है
यहाँ शेर श्रीराम के पलते है !

सैकड़ो दर्द मंद मिलते है
काम के लोग चंद मिलते है
जब मुसीबत आती है
एक महादेव के सिवाए
सबके दरवाजे बंद मिलते है !
हर हर महादेव

हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती
हम कहते है की सर पर हाथ महादेव का हो
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती !

शिव-शंकर झुका जो मस्तक तेरे दर पर मुझे सकुन मिल गया है,
जिन्दां रहने का मकसद और जुनून मिल गया है !

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्‌
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्‌ !

“महाबली महादेव हैं, महाप्रभु महाकाल
असुर निकंदन भक्त की पीड़ा हरे तत्काल” !
ॐ महेश्वराय नम:

कर्ता करे न कर सकै शिव करै सो होय
तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा न कोय !
जय महाकाल

महादेव गुलशन तो आप है मेरे बहारों का मै क्या करू
नयनों मे आप बसे है मेरे महादेव मै #नजारो का क्या करूं !
हर हर महादेव

सोचती हुं अपनी उडान को एक मुकाम दे मै दुं
उडकर आ जाऊं “कैलाश” और जीवन को विश्राम दे दुं !
हर हर महादेव

हम महादेव के दीवाने है
तान के सिना चलते है
ये महादेव का जंगल है
यहाँ शेर श्री राम के पलते है !
हर हर महादेव

महादेव के दरबार में दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की
लकीर बदल जाती है
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है !
जय श्री महाकाल

रूठी थी किस्मत मेरी भी अब मेहरबान हो गयी
महादेव का नाम लेने से ही मेरी पहचान हो गयी !

क़ुबूल हो कि न हो सजदा और प्रणाम मेरा
तेरे बंदे हैं हम भोले बंदगी है काम मेरा !

राम उसका रावण भी उसका जीवन उसका मरण भी उसका
ताण्डव है और ध्यान भी वो है अज्ञानी का ज्ञान भी वो है !
हर हर महादेव

महादेव नाम आधार है
जिसका वो तो किस्मत वाला है
जीवन भर वो निर्भय रहता है
जिसका महादेव रखवाला है !

ख़ाक मज़ा है जीने में
जब तक महादेव
न बसें अपने सीने में !
बम भोले शंकर

झुका जो सर महादेव के चरणों मे
फिर वो कहीं भी झुका नही
थामा हाथ महादेव का जिसने
वो हमेशा बढ़ता रहा कभी रुका नही !

पागल सा बच्चा हूँ पर दिल से सच्चा हूँ
थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही #दीवाना हूँ !

इश्क के बाजार में महादेव भक्तो की अलग बस्ती है
माया मोह से दुर इनकी अलग ही प्रचंड हस्ती है !

कोई संत कोई अघोरी तो कोई फकीर कहलाता है
पहचान पुछकर देखो इनकी हर कोई महादेव भक्त बताता है !
हर हर महादेव

करू क्यों फ़िक्र कि मौत के बाद जगह कहा मिलेंगी !
जहा होंगी मेरे महादेव की महफ़िल मेरी रूह वहा मिलेंगी !
जय महाकाल !

समय नही है किसी के लिये मेरा एक एक पल सिर्फ तेरा है
मै हुं शिव-शंकर की और भोलेनाथ सिर्फ मेरा है !
हर हर महादेव

हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते हैं
हम तो भोलेनाथ के भक़्त है
इसलिए रुद्राक्ष पहनते हैं !
जय भोलेनाथ

मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किए है महादेव
और लोग समझते है की बंदा किस्मत वाला हैं !

काल अनेक महाकाल एक
देव अनेक महादेव एक
शक्ति अनेक शिवशक्ती एक
नेत्र अनेक त्रिनेत्रधारी एक
सर्प अनेक सर्पधारी एक !
ॐ नमः सिवाय

बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया
बस महादेव से शुरू और महादेव पर ही खत्म !
ॐ नमः सिवाय

ना मै जोगन हुं ना मै महलों की रानी हुं
मै तो बस महादेव की दीवानी हुं !
हर हर महादेव

महादेव मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर
क्या खबर थी की रग रग में समा जाओगे आप !

नाम जपना काफी नही है सबकी मदद करने वाले ही शिव को भाते है
जो करें इन्सानियत की सेवा वो ही महादेव के निकट जा पाते है !
हर हर महादेव

जटाओं से गंगा
हर हर महादेव कह कर बहती हैं !
ॐ नमः सिवाय

नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय भस्माङ्गरागाय महेश्वराय।
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय तस्मै नकाराय नम: शिवाय !

कह दो ज़माने से जो
महादेव से प्रेम करते है
वो जिंदगी से मोह नहीं रखते !

मेहनत का फल और समस्या का हल
महादेव तेरे ही पास है
इंतेजार है आपकी कृपा का महाकाल
मेरी किस्मत की चाभी आपके ही पास है !

महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ है मेरा
मै शब्द तेरा तू अर्थ है मेरा !

चिलम के धुंये में हम खोते चले गये
बाबा होश में थे मदहोश होते चले
गये जाने क्या बात है महादेव के नाम में
न चाहते हुये भी उनके होते !

वो अकेला है
फ़िर भी सबके साथ है !
हर हर महादेव

जो हमेशा जिक्र महादेव का करते है
फिक्र उनकी सदैव महादेव ही करते है !

दो पल की ज़िंदगानी है भजले शिव का नाम
फसोगे बीच मजधार में शिव ही बनाएगा काम

शिव सत्य है, शिव अनंत है
शिव अनादि है, शिव भगवंत है
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है !
ॐ नमः शिवाय्

मैं झुक नही सकता मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ
जला दे जो अधर्म की रुह को मै वही #महादेव का दास हूँ !
जय श्री महाकाल

निर्मल मन से मांगु मे एक ही वरदान,
भुले से भी ना भुलांऊ शिव-शंकर मे आपका नाम !
हर हर महादेव

रोना मत जमाने के आगे पीठ पीछे हंसी उडाऐगा
जो रोऐगा महादेव के आगे उसे मेरा भोलेनाथ पल पल हंसाऐगा !
हर हर महादेव

जब मुझे यकीन है के महादेव मेरे साथ है
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन कौन मेरे खिलाफ !
जय श्री महाकाल

शिव शंकर को चाह कर तो देखिये आपको ऐतबार हो जाऐगा
छोड दो सब शिव पर खुद ही बेडा पार हो जाऐगा !
हर हर महादेव

कहता है की मौत सामने आएगा तो मैं डर जाऊंगा
कैलास तक चलने वाला भोलेनाथ का दीवाना हूँ
मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा !

दिल बेताब हुआ जाता है युं लगता है कोई मुझे बुला रहा है
दिल चाहता है पहुंच जाऊ कैलाश वो मेरा महादेव ही है जो मुझे कैलाश से आवाज लगा रहा है !
जय भोलेनाथ

सबसे बड़ा तेरा दरबार है तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफ़ी महादेव तू ही हमारी सरकार है !
हर हर महादेव

ना चाह मुझको दौलत की
ना शौक मुझको जन्नत का
बिन मतलबी सा बन्दा हूँ
महादेव तेरे चरणों की धूल पे मरता हूँ !
हर हर महादेव

जिनकी शरण मे दुर होती है चिन्ता और डर
वो कहलाते है डमरू वाले महादेव हर हर !
हर हर महादेव

दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती
कोई ताकत उसे हरा नही सकती
और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे महादेव
फिर ये दुनिया उसे मिटा नही सकती !

गजब का जादू है
महाकाल के नाम में
जो भी लेता है
बस लेता ही रहता है !
हर हर महादेव

नजर पड़ी महादेव की मुझपर तब जाकर ये संसार मिला
बड़े ही भाग्यशाली शिव प्रेमी है हम जो महाकाल का प्यार मिला !
जय श्री महाकाल

भटक भटक के ये जग हारा सकंट में कोई दिया ना साथ
सुलझ गई हर समस्या जब महादेव का पकडा साथ !
हर हर महादेव

मौहब्बत करो महादेव से
फरेब की जरुरत नही पडेगी
माफ करेगा लाखो गुनाह
कहने की जरुरत नही पडेगी !
हर हर महादेव

निकाल के रख दुं दिल मेरा जिसमें महादेव आपका बसेरा है
शिव नाम मे मेरा सवेरा है बाकि तो सब अंधेरा है !
हर हर महादेव

आता हूँ महाकाल दर पे तेरे,
अपना सर झुकाने को सौ जन्म भी कम है भोले,
एहसान तेरा चुकाने को

जय शिव दिल के अरमान को,
पूरा करता है महाकाल नहीं कुछ बाकी रखता,
सब कुछ तो दे देता है महाकाल गांजे में गंगा बसी चिलम में चार धाम

जटा जुट चंद्र लेख
शीश सोहे गंग धार बाजत कर डमरू नाद
तांडव संतत विहाल
कला नाथ आशुतोष
काटो दुःख महाकाल
हर हर महादेव

महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले
काम बनेंगें उसके सारे जो
“जय श्री महाकाल” जी बोले ॥
जय श्री महाकाल

आंधी तुफान से वो डरते है जिनके मन मेँ प्राण बसते हैँ
जिनके मन मे महाकाल बसते हैँ
वो मौत देखकर भी हँसते हैँ

महाकाल तेरी मेरी प्रीत पुरानी,
शक की ना गुंजाइश है
रखना हमेशा चरणों में ही
छोटी सी ये फरमाइश है !!

ना था कोइ हमारा ना हम किसी के हैं
बस एक महाकाल है और हम उसी के हैं
महाकाल

मौत का डर उनको लगता है,
जिनके कर्मों में दाग है
हम तो महाकाल के भक्त हैं,
हमारे तो खुन में भी आग है

काल की आँखो में आँखे डाल के वही देख सकता है,
जिसकी निगाहो मै महाकाल बसते है

महाकाल तेरा नाम लेते लेते एक नया
इतिहास बनायेंगे जो भी देखेगा हमे वो
ये ही कहेगा कि हम भी महाकाल की शरण मे जांयेगे
जय महाकाल

ना महीनों की गिनती ना सालों का हिसाब है
मोहबत आज भी महाकाल आपसे बेहिसाब है
ॐ नमः शिवाय
जय श्री महाकाल

।।भोलेसरकार।।
ये दिल तुम्हे इतनी शिद्दत से चाहता क्यूँ हैं महाकाल
हर दुआ में तेरा हीं नाम आता क्यूँ हैं महाकाल

लोग कहते हे क़ि मै बावली हूँ पर वह क्या जाने मै तो मेरे महाँकाल की लाड़ली हूँ ।
।।जय श्री महाँकाल।।

कर्ता करे न सकै,
शिव करै सो होय।
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बडा न कोय।।
हर-हर महादेव

महाँकाल के भक्तो की खैरियत मत पुछो प्यारो
ये तो अपनी ही मौज मे रहते हे
पल पल प्रेम आँसु पिया करते है
हर लम्हा महाकाल के चरणो में जिया करते है

ना गिन के दिया ना तोल के दिया,
मेरे महाकाल ने जिसे भी दिया दिल खोल के दिया
।। ऊँ नम: शिवाय ।।

मेने तड़प कर कहा बहुत याद आते हो तुम महाकाल !
वो मुश्कुरा कर बोले और तुम्हें आता भी क्या हैं !!
जय श्री महाकाल

वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते है !
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते है !

दरबार में महाकाल के दुःख दर्द मिटाये जाते हैं।। .
दुनिया के सताए लोग यहाँ सीने से लगाए जाते हैं।।
हर हर महादेव

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का ।
काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का ।।

हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम
तलवार हमारी रानी है
दादागिरी तो करते ही है
बाकी महाकाल की मेहरबानी है!!

मन्दिर के बाहर खड़े भक्त से महाकाल कहते हैं
बेझिझक भीतर चले आईये
“पाप” करके आप थक गये होंगे
मगर
“माफ़” करके मैं नहीं थका!!

ना महीनों की गिनती ना सालों का हिसाब है
मोहब्बत आज भी महाकाल से
बेइंतहा बेहिसाब है.
जय महाकाल

मेरी महाकाल सरकार
लौट आया हु फिर शायरो की बस्ती मे !
अब कहो दिल का दर्द सुनाऊँ या तेरी यादो की खुशबु फैलाऊँ !!

सबसे बडा तेरा दरबार हे
तुं ही सब का पालनहार हे
सजा दे या करदे क्षमा
महाकाल तुं ही हम सभी भक्तों का प्यार है
जय श्री महाकाल

जिंदगी थी झंड हम थे थोड़े भंड शरण
लिया जो महाकाल का हर इक पल हुआ है
प्रचंड! महाकाल

चिंता नहीं हैं काल की
बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की
जय महाकाल

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ।
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।।

महाकाल वो हस्ती है
जिससे मिलने को दुनिया तरसती है
और हम ऊसी महफिल मे बैठते है
जहाँ महाकाल की महफिल सजती है!

महाँकाल के भक्तो की खैरियत मत पुछो प्यारो
ये तो अपनी ही मौजमे रहते हे
पल पल प्रेम आँसु पिया करते है
हर लम्हा महाकाल के चरणो में जिया करते है

थोड़ी सी माफी उधार दे दे ए महाकाल जानता हूं
कोशिश चाहे कितनी भी कर लूँ मगर गुनाह मुझसे होते ही रहेंगे

तुम उसका क्या उखाड़ोगे बे
वो महाकाल का भक्त है और महाकाल अपने भक्तों का हाथ कभी नही छोड़ते
नमो

जय बोलने से मन को शांति मिलती है
श्री बोलने से शक्ति मिलती है
महाकाल बोलने से पापो से मुक्ति मिलती है
“जय श्री महाकाल”

राम उसका रावण भी उसका
जीवन उसका मरण भी उसका
तांडव है और ध्यान भी वो है
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है
जय शंकर ।।महाकाल।। शिव शंभू

ना गिन के दिया ना तोल के दिया
मेरे महाकाल ने जिसे भी दिया दिल खोल के दिया
।। ऊँ नम : शिवाय ।।

जख्म भी भर जायेगे
चेहरे भी बदल जायेगे
तू करना याद महाँकाल को तुझे दिल आैर दिमाग मे सिर्फ आैर सिर्फ महाकाल नजर आयेगे
जय भोले

किसी ने कहा लोहा हैं हम किसी ने
कहा
फौलाद हैं हम वहां भाग दौड मच
गई जब हमने कहा महाकाल के भक्त हैं हम !

लोग पूछते हैं कौन सी दुनिया में जीते हो
हमने भी कह दिया महाकाल की भक्ति में दुनिया कहाँ नजर आती हैं
जय महाकाल

जब मन ईश्वर भक्ति में रम जाता है
तो हमे हर जगह में वो ही नजर आता है।
महाकाल

भोले तेरे भी शौक निराले है कहीं चिलम कहीं गांजा कहीं विष के प्याले है
इस दुनिया में भोले तेरे खेल निराले है !
जय महाकाल

भोलेबाबा एक ही तो दिल दिया था तूने
उसकी भी नसे ब्लॉक कर दी
चिलम पी पी मने !
@जय महाकाल

मत कर बदनाम ऐ दोस्त चिलम से मेरे महादेव को
उसने इतिहास में चिलम और चरस नहीं जहर पीया है जहर !
हर  हर  महादेव

आज इन हवाओं ने एक ओर साजिश रचाई है जिंदगी को मौत के पास छोड़ आई है
बाबा महाकाल ने चीलम जो लगाई है आज मोत की भी मोत आई है !

चीलम और चरस के नाम से मत कर बदनाम ऐ दोस्त महादेव को
इतिहास उठा के देख ले महाकाल ने जहर पिया था गांजा चरस नहीं।
जय महांकाल !

हे कैलाश के राजा
दम लगाने आजा
चिलम बनाई ताजा
अब तो आजा मेरे भोले बाबा !

दिल के अरमान को पूरा करता है महाकाल
नहीं कुछ बाकी रखता
सब कुछ तो दे देता है महाकाल
गांजे में गंगा बसी चिलम में चार धाम !

गाँजे में गंगा बसी
चीलम में चार धाम
कंकर में शंकर बसे
और जग में महाकाल !
जय श्री महाकाल
ॐ शिवोहम् शिवोहम् ॐ

6 रुपये का चिलम
2 रूपये का दाना
300 के गांजे मे
मेरा भोला दीवाना !
@जय महांकाल

सोने की चिलम हीरे हीरे का दाना
जो मारे दम वो ही भोले का दिवाना !
@हर हर महादेव

मैडम तु  काटै सै नरी अंग्रेजी
तन्नै शौक सै मंहगी किताबा का
अर मै खींचु सुं नरी चिलम भगत सुं भौला बाबा का !

मिट्टी की चिलम पत्थर का दाना
जो मारे दम वही भोले का दीवाना
शिव खोजने से नहीं मिलते उनमे खो जाने से मिलते है ! हर हर महादेव

चिलम के धुंये में हम खोते चले गये
बाबा होश में थे मदहोश होते चले
गये जाने क्या बात है
महादेव के नाम में न चाहते हुये भी
उनके होते चले गये !
@जय महाँकाल

भोले तेरे भी शौक निराले है
कहीं चिलम कहीं गांजा
कहीं विष के प्याले है
इस दुनिया में भोले तेरे खेल निराले है ! @जय श्री महाकाल

सभी संकट के हल निकालता हैं मेरा भोलेनाथ
जब कोई जलती चिलम थाम देता हैं मेरे हांथ ! @जय भोले

जिनके रोम रोम में शिव है
बहीं चिलम पिया करते है
जमाना उन्हें क्या जलायगा
जो श्रंगार ही अंगार से किया करते है !
@जय श्री महाकाल

ऐ चिलम
तुमने अगर ठुकराया
तो मैं टूट जाउंगा
वापीस तेरे पास नही
ऊपर वाले के पास जाउंगा !

You may like these posts

  1. To insert a code use <i rel="pre">code_here</i>
  2. To insert a quote use <b rel="quote">your_qoute</b>
  3. To insert a picture use <i rel="image">url_image_here</i>