-->

आपके समर्थन से, हम और अधिक बेहतर सामग्री बना सकते हैं। कृपया Ads पर क्लिक करे और अपना प्यारा सा लिखा हुआ शायरी और कोट्स हमारे कमेंट पर लिखे | आपके सहयोग और सपोर्ट से पेज आज तक चल रहा है ऐसे ही सहयोग बनाये रखे |

Ram Jee Shayari - Ram Mandir Shayari - Ram Mandir Status Download

Ram Jee Shayari, Ram Mandir Shayari,Ram Mandir Status Download,Ram Mandir Status, Ram Mandir Status in Hindi, राम मंदिर शायरी, राम मंदिर स्टेटस

माता-पिता की सेवा करले
तेरे चारों धाम हो जायेंगे,
जप ले राम का नाम
तेरे सब काम हो जाएँगे।

पूरी की पूरी दुनिया को भुला दे
यही तो वो जाम है,
धरती से उठा अम्बर तक पहुंचा दे
वो ही राम नाम है।

राम की कृपा है जिस पर होती
उसकी कभी न किस्मत सोती,
दुःख दरिद्र सब मिट जाते हैं
भूखे को मिलती रोटी।

शीत में आग की तपन ग्रीष्म में ठंडी पवन है
राम नाम है ऐसी औषधि मंगलमय होता जीवन है।

उसके होते हुए तू क्यों परेशान है,
राम के चरणों में तो हर समस्या का समाधान है।

राम नाम का जाप है हर मुश्किल का तोड़,
जप लो राम का नाम तुम दोनों हाथ को जोड़।

जीवन की नैया जो कभी फंसे बीच मझधार,
राम नाम का केवट ही उसे लगाता पार।

मर्यादा पुरुषोत्तम है वो भक्त हैं जिनके हनुमान,
सबके पाप मिटा देते जो वो ही तो सबके राम हैं।

जीवन जो पापों का दरिया राम नाम है सेतु
वो ही पार लगाते सबको उन्हीं का नाम ले तू।

राम नाम की औषधि हारती है सब रोग,
उसकी नजर जब भी पड़े बन जाए बिगड़े संजोग।

हर दम मस्त वो रहते हैं सुबह हो चाहे शाम हो,
हर पल जिनके मन में रहते सिर्फ और सिर्फ राम हों।

वो तो सदा सबका है
कभी तू भी उसका बन कर देख,
बनेंगे तेरे बिगड़े काम
राम नाम तू जप कर देख।

पिता की आज्ञा मान कर वन में किया निवास,
फिर वापस आये थे वो कर के रावण का नाश।

रावण के संहार पर दशहरा
अयोध्या वापसी पर मानते दिवाली हैं,
दुनिया सारी गुण उनके गाती
उनकी तो हर इक बात निराली है।

राम की महिमा जिन न जानी
वो है मूढ़ महा अज्ञानी,
जो प्रभु का निय नाम है लेता
उसकी कभी न होती हानि।

पाप बढ़ गया दुनिया में आ गया रावण राज,
शरण में जा श्री राम की अब वही रखेंगे लाज।

कितने भी अनमोल रत्न हों
मिलते सागर की गहराई में
राम नाम से तो पत्थर तैरें
दम है इस सच्चाई में।

अस्त-व्यस्त सी जिंदगी को मिलता बहुत सुकून,
राम नाम की शक्ति से जीने का मिलता जूनून।

आज के इस संसार में बुराई के होते काम
हर घर में रावण बसता कहीं न दिखते राम।

इक रावण की खातिर तूने त्रेतायुग में अवतार लिया,
कलयुग में लाखों रावण है कभी न तूने सार लिया।

कष्ट न कोई संताप हो, हो जाएँ सब काम,
बस रे मना तू जपता रह, एक राम का नाम।
जय श्री राम।

पाप तेरे धुल जायेंगे, हर विपदा होगी दूर,
बस अपने माथे लगा, राम नाम की धूल।
जय श्री राम।

जिसके मन में राम बसे हों, उसकी आँखें कभी न रोती,
जीवन सुखमय हो जाता, उन पर कृपा प्रभु की होती।
जय श्री राम।

सारी दुनिया झूठ है, साचा है राम का नाम,
जो भी इसको जपता जाए, पा ले चारों धाम।
जय श्री राम।

हे मानव नैया है तू, मझधार है ये संसार,
शरण में जा तू राम की वही लगते पार।
जय श्री राम।

देने वाला राम है, मन है बेपरवाह,
जो दे देता वो हमें, हमको उसी की चाह।
जय श्री राम।

रघुवर तेरे चरण में, मिले जो हमको स्थान,
दुःख सरे मिट जायेंगे, हो जायेगा कल्याण।
जय श्री राम।

प्रभु हम तेरे द्वार पर, खड़े मांगते भीख,
सुखमय जीवन व्यतीत हो, ऐसी दे दो सीख।
जय श्री राम।

जीवन में तेरा साथ हो, सिर पर तेरा हाथ हो,
फिर सुख ही सुख हो जायेगा, दुःख की क्या औकात हो।
जय श्री राम।

सुबह शाम जो करता है, हे प्रभु तेरा ध्यान,
उसके लिए जीवन की, हर राह होती आसान।
जय श्री राम।

लक्ष्मण जिनके भ्राता हैं, सेवक हैं हनुमान,
न कोई संकट उस पर पड़े, न हो कोई नुकसान।
जय श्री राम।

नजर पड़े बस राम की, तो पतझड़ बने बहार,
और न कुछ बस राम हैं, इस जग के आधार।
जय श्री राम।

मुख में राम का नाम हो, दिल में हो तस्वीर,
काम सफल होते सभी, बिगड़ी बनती तकदीर।
जय श्री राम।

प्रभु तेरी करामात से, मैं तो हूँ अनजान,
तू तो अंतर्यामी है, मैं बालक नादान।
जय श्री राम।

सुबह तुझसे ही होती है, तुझसे होती है शाम,
जीवन यूँ ही गुजर रहा, बस लेकर राम का नाम।
जय श्री राम।

शरण में तेरी जो रहे, वो होता नहीं निराश,
जग झूठा लगता उसे, बस तुझ पर हो विश्वास।
जय श्री राम।

कितनी भी बिगड़ी हालत हो, वो पल में देते सुधार,
असंभव को संभव करते, करते हैं वो चमत्कार।
जय श्री राम।

इश्क की शायरी पोस्ट करने वालो
कभी हमारे पोस्ट पर
जय श्री राम
भी लिख दिया करो !

मेरे जैसो का क्या होगा
शायरी आती नही आयुध भी थोड़ा है
बस राम नाम का आधार है
पर यह ही बहुत है !
जय श्री राम

रा से राम है रा से राहत है
राम वो है जो राहत देता है
जो आहत करे वो राम नहीं रावण है
राहत साहब की शायरी में राहत है !

मैं हर उस हिन्दू का सम्मान करता हूँ
जिसको हिंदुत्व पर गर्व है और रहेगा
निजी स्वार्थ के लिये हिन्दू की बुराई करता है
उसके मैं सख़्त खिलाफ हूँ !

अयोध्या के फटे तंबू मे पड़ा तुम्हारी नामर्दी का प्रमाण हूँ
हिंदुओं मैं वही रावण हंता दशरथ पुत्र राम हूँ !

काश मैं ऐसी शायरी लिखूँ
श्री राम तेरी याद में
तेरी तस्वीर दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ में !
जय श्री राम

संगे मरमर की तू बात न कर मुझसे
मैं अगर चाहूँ तो एहसास ऐ मोहब्बत लिखदु
ताज महल भी झूख जाएगा चूमने के लिए
में जो एक पत्थर पे राम नाम लिखदु
जय श्री राम

वैसे तो हम जानी मानी हस्ती नही हैं ना ही बङे इंसान हैं
लेकिन जब भी रास्ते से गुजरते है तो दुश्मन के मुँह से भी निकल जाता है
वो जा रहे श्रीराम के दीवाने !
जय श्री राम

लाल रंग है तन में
श्री राम बसे उनके मन में
प्रेम गीत गए जो नाम राम का
है हनुमान वो जो झुके राम के चरण में !

मेरे राम जी की ज्योति हमे नूर देती है
ये तो हम भक्तों को सुरुर देती है
जब भी हम जाये श्री राम जी के द्वार
वहां हमें कुछ न कुछ जरुर देती है !

जो न जाने राम की महिमा
वो तो है बहुत अभागा अज्ञानी
पर दिल में जिसके राम बसे
उसको मेरी तरफ से हैप्पी रामनवमी !

राम जी करेंगे सदा मेरा बेडा पार
मेरे कभी न आये जीवन में हार
ऐ मेरे दिल रु न कभी घबराना
राम जी हैन साथ तू तो सदा मुस्काराना !

शान्ति अमन के इस देश से अब
बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर से श्री राम को आना होगा !

You may like these posts

  1. To insert a code use <i rel="pre">code_here</i>
  2. To insert a quote use <b rel="quote">your_qoute</b>
  3. To insert a picture use <i rel="image">url_image_here</i>