-->

आपके समर्थन से, हम और अधिक बेहतर सामग्री बना सकते हैं। कृपया Ads पर क्लिक करे और अपना प्यारा सा लिखा हुआ शायरी और कोट्स हमारे कमेंट पर लिखे | आपके सहयोग और सपोर्ट से पेज आज तक चल रहा है ऐसे ही सहयोग बनाये रखे |

कृष्ण शायरी - राधा रानी शायरी - मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया - Krishna Shayari

कृष्ण शायरी ,राधा रानी शायरी , मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया , राधा कृष्ण की प्रेम की शायरी,Radha Krishna Status For Love

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी.
जय श्री राधे कृष्ण (Jai Shree Radhe Krishna)

राधा मुरली-तान सुनावें,
छीनि लियो मुरली कान्हा से,
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें,
राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी,
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें.
जय श्री राधे कृष्णा

कर भरोसा राधे नाम का,
धोखा कभी न खायेगा….
हर मौके पर कृष्ण,
तेरे घर सबसे पहले आयेगा.
जय श्री राधेकृष्ण

किसी के पास ego है किसी के पास attitude है,
मेरे पास तो मेरा साँवरा है वो भी बड़ा cute हैं.
कृष्ण कन्हैया की जय

कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे,
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं.
मेरे राधा कृष्णा

सुध-बुध खो रही राधा रानी,
इंतजार अब सहा न जाएँ,
कोई कह दो सावरे से,
वो जल्दी राधा के पास आएँ.
राधे-राधे (Radhe-Radhe)

प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है,
ठीक वैसे हीं जैसे……….
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है.

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार.

जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला.

हर पल उस से मिलने की चाहत क्यों होती है,
हर पल उसकी ज़रूरत क्यों होती है,
जिसे हम पा नही सकते,
खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती है.

ज़माने से नहीं हम तन्हाई से डरते है,
प्यार से नहीं हम रुस्वाई से डरते है,
दिल में उमंग है तुम्हे मिलने की,
पर मिलने के बाद आने वाली,
जुदाई से डरते है,
राधा रानी शायरी

सब दुःख दूर होये , जब तेरा नाम लिया,
नंदलाल नंदलाल.नंदलाल नंदलाल नंदलाल,
मीरा पुकारी जब गिरिधर गोपाल,
मिल गया विष में , अमृत का प्याला,
मिटाये कौन उसे जिसे तूने अपना लिया,
नैनो में श्याम बसा लिया,
सुध बिसराही गयी मुरली की दूँ प्यारी,
मेरे मान मंदिर में रास रचा पियारा.

झुकी झुकी पलकें हैं चेहरे पे कितना नूर है,
ज़ालिम की सादगी में भी देखो,
यारों कितना गुरूर है.
राधा कृष्णा राधा कृष्णा

प्यार का पहला,
इश्क का दूसरा,
और मोहब्बत का तीसरा,
अक्षर अधूरा होता है,
हम कृष्णा दीवाने है,
क्यों की दीवानों का,
हर अक्षर पूरा होता है.

सावरिया हम बनने ही थे बर्बाद होने के लिए,
सावरिया तेरा मिलना एक बहाना था,
मुझे तेरी सूरत से मोहब्बत हो गयी,
क्यों की तुमने मुझे तड़पना था,
सारी उम्र गुजारी थी इंतजार में,
ये मोहब्बत एक बहाना था.

वो जमुनातट फेरे लगाये,
गोपियों के संग रास रचाये,
जिसकी दीवानी है,
ब्रिज की हर बाला,
वो कृष्णा है.

मुझको मालूम नहीं,
अगला जन्म है की नहीं,
ये जन्म प्यार मे गुजरे,
ये दुआ मांगी है,
और कुछ मुझे ज़माने,
से मिले या ना मिले,
ए मेरे कान्हा तेरी,
मोहब्बत ही सदा मांगी है.

आज गुलशन का नज़ारा नायाब होगा.
सबके गुलाबसे प्यारा मेरा गुलाबमेरा “कान्हा” होगा.

ए जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही.
हम श्री बांकेबिहारी के चरणों में रहते है,
वहां तेरी भी कोई औकात नही.

किसी के पास ego है किसी के पास attitude है.
मेरे पास तो मेरा साँवरा है वो भी बड़ा cute है.

किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, “राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई.

बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नही,
मेरे कान्हा की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है.

मंज़िले मुझे छोड़ गयी, रास्ते ने पाल लिया है.
जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं मुझे ठाकुर ने संभाल लिया है.

काश बिहारी जी आप आते वोट डालने के बहाने,
स्याही लगाने के बहाने हाथ पर हमारा दिल रख देते.

गोविंद तेरी चाहत में रुसवा यूं सरे बाज़ार हो गये,
हमने ही दिल खोया और हम ही गुनाहगार हो गये.
जय श्री राधे राधे

वाह रे मेरे साँवरे,
तुँ और तेरा इश्क,
जो तुझे जान ले,
तुँ उसी की जान ले.
राधे राधे

मेरे प्यारे सांवरिया,
तेरी फूल सी फितरत,मेरा काटेंदार वजूद.
तो क्यों ना मिलकर हम गुलाब हो जाएं.
राधे राधे

मेरे दिल को बना कर Teddy.
अपने दिल से लगा लो ना तुम.
मेरे श्याम
रख लो महफूज यादो की माफिक
दिल से मुझे अपना लो ना तुम.

रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार.
राधे राधे

अभी तो बस इश्क़ हुआ है,
कान्हा से
मंजिल तो वृंदावन में ही मिलेगी.
राधे राधे

सुनो कान्हा तुम
Five Star की तरह दिखते हो,
Munch की तरह शरमाते हो,
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,
Kit Kat की कसम,
तूम बहुत सुंदर नजर आते हो
राधे राधे

कान्हा जी लो आज हम आपसे निकाह-ए-इश्क करते हैं.
हाँ हमें आपसे मोहब्बत है मोहब्बत है , मोहब्बत है.
राधे राधे

प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी.

गोकुल मैं हैं जिनका वास, गोपियो संग करे निवास.
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया, ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया.

राधा मुरली-तान सुनावें,
छीनि लियो मुरली कान्हा से.
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें,
राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी.
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें.
जय श्री राधे कृष्णा

कर भरोसा राधे नाम का,
धोखा कभी न खायेगा.
हर मौके पर कृष्ण
तेरे घर सबसे पहले आयेगा.
जय श्री राधेकृष्ण.

कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे.
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं.
मेरे राधा कृष्णा

प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है.
ठीक वैसे हीं जैसे
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है.

राधा मुरली-तान सुनावें
छीनि लियो मुरली कान्हा से
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें
राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें
****जय श्री राधे कृष्णा****

कर भरोसा राधे नाम का
धोखा कभी न खायेगा....
हर मौके पर कृष्ण
तेरे घर सबसे पहले आयेगा
जय श्री राधेकृष्ण...!!

जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं…

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती।

गोकुल मैं हैं जिनका वास,
गोपियो संग करे निवास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।

ख्वाईश बस इतनी सी,
चाहिए एक छोटा सा पल,
और साथ तुम सिर्फ तुम।।
राधा कृष्ण

नन्दलाल की मोहनी सूरत दिल में बसा रखे हैं,
अपने जीवन को उन्ही की भक्ति लगा रखे हैं,
एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
एक छोटी से आस लगा रखे हैं…

संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे

उन्होंने नस देखि हमारी और बीमार लिख दिया,
रोग हमने पूछा तो वृंदावन से प्यार लिख दिया,
कर्जदार रहेगे उम्र भर हम उस वैद के जिसने दवा में,
श्री राधे कृष्ण नाम लिख दिया…

पाने को ही प्रेम कहे,
जग की ये है रीत..
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी
राधा-कृष्णा की प्रीत।

हम भी तेरी मोहनी मूरत दिल में छिपाये बैठे है,
तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे है,
इक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है…

मन की आंखों से रब का दीदार करो,
दो पल का है अंधेरा
बस सुबह का इंतजार करो,
क्या रखा है आपस के बैर में
छोटी सी है जिंदगी सब से प्यार करो।

हे मन, तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले.
जय श्री राधे-कृष्णा...!!

कर लो भजन राधा रानी का,
भरोसा नही हैं जिंदगानी का,
जग में मीठा कुछ भी नही
मीठा हैं नाम बस राधा रानी का।

सुध-बुध खो रही राधा रानी,
इंतजार अब सहा न जाएँ,
कोई कह दो सावरे से,
वो जल्दी राधा के पास आएँ.
राधे-राधे |

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दीवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाए दौड़ी आये राधा रानी।
राधे- राधे।

तेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँ,
तेरी साँसो मेँ घुल कर खुशबू बन जाऊँ।
हो ना फासला कोई हम दोनो के दरम्याँ
मैँ… मैँ ना रहुँ कान्हा.. बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ।

मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले,
मन में तो राधा के ही प्रेम के है फूल खिले.
प्रेम से बोलो राधे-राधे |

मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं।
ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी हैं॥
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले।
ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं।

राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।

सांवरे तेरी मोहब्बत को,
नया अंजाम देने की तैयारी हैं।
कल तक मीरा दीवानी थी,
आज मेरी बारी हैं।

माना कि मुझमे मीरा सी..कोई कशिश नही,
गोपी के जैसे रो सकू..वो जज्बात नही,
एकबार मेरे साँवरे इस..दिल की भी सुनो,
मेरे राधा कृष्णा मुरारी.

चारों तरफ फैल रही हैं,
इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।।
राधा कृष्ण

राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा,
जय पे हो जाए,
भगवान को पाए,
मौज उड़ाए.... सब सुख पाए....!!
जय श्री राधे

हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी ना होती।

हर पल उस से मिलने की चाहत क्यों होती हैं,
हर पल उसकी जरूरत क्यों होती हैं,
जिसे हम पा नही सकते,
खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती हैं।।
राधा कृष्ण

सुनो कन्हैया जहाँ से तेरा मन करे,
मेरी जिन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे,
कोईं भी खोलो हर पन्ने पर
तेरा नाम होगा मेरे कान्हा।।

जमाने से नहीं हम तन्हाई से डरते हैं।
प्यार से नहीं हम रुस्वाई से डरते हैं।
दिल में उमंग हैं तुम्हे मिलने की
पर मिलने के बाद आने वाली जुदाई से डरते हैं।।

पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा.
जय श्री कृष्णा

राधा-कृष्ण का मिलन तो
बस एक बहाना था,
दुनिया को प्यार का
मतलब समझाना था.

कितना भी धन-दौलत पा लो
पर भूख नहीं मिटटी तृष्णा की,
उसको जीवन का सारा धन मिल जाता है
जो भक्ति करें राधा के कृष्णा की.

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है.
जय श्री कृष्णा राधे राधे....

दरबार हजारों देखे है, पर ऐसा कोई दरबार नहीं
जिस गुलशन में तेरा नूर न हो, ऐसा तो कोई गुलजार नहीं।

मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये।

किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई…..!!
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ ,
“राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई …..!!

राधा की हृदय में श्री कृष्ण, राधा की साँसों में श्री कृष्ण,
राधा में ही हैं श्री कृष्ण, इसीलिए दुनिया कहती हैं
राधे-कृष्ण राधे-कृष्ण

कभी राम बन के कभी श्याम बन के
चले आना प्रभु जी चले आना हमारे हृदय में,
जब राम रूप में आना माँ सीता को भी संग लाना
जब श्याम रूप में आना तो माँ राधा को संग लाना।

राधा के दिल की चाहत है कृष्णा,
राधा की विरासत है कृष्णा,
कितने भी रास रचा ले कृष्णा,
फिर भी दुनिया कहेगी - राधे_कृष्णा

पता नहीं कैसे परखता है,
मेरा कृष्ण मुझे,
इम्तिहां भी मुश्किल ही लेता है,
और फेल भी होने नहीं देता.
**जय श्री कृष्ण**

पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और बंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहाँ से लाऊँ मेरे कान्हा
कि आपको याद करूँ और दर्शन हो जाए.
हे मन, तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले.
जय श्री राधे-कृष्णा

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार

जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला.

प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें,
कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी.

माना कि मुझमे मीरा सी कोई कशिश नही,
गोपी के जैसे रो सकू, वो जज्बात नही,
एकबार मेरे साँवरे इस, दिल की भी सुनो,
मेरे राधा कृष्णा मुरारी

राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा,
जय पे हो जाए,
भगवान को पाए,
मौज उड़ाए,
सब सुख पाए.
जय श्री राधे

बड़ा मीठा नशा है कृष्ण की याद का,
वक्त गुजरात गया और हम आदि होते गए.
जय राधे कृष्णा

राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कबू नहीं जायेंगे.

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी.
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी.

तुम्हारी “चाहत” की,
“हद” हो सकती है मगर,
“दिल” की बात बताता हूँ,
मै “बेहद” तुम्हे चाहता हूँ.
राधे कृष्णा हरे कृष्णा

प्रभु खोजने से नहीं मिलते.
उसमें “खो जाने” से मिलते है.
राधेकृष्णा जय श्री कृष्णा

पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा.
जय श्री कृष्णा

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है.
जय श्री कृष्णा राधे राधे

तुम क्या मिले की साँवरे,
मेरा मुकद्दर सवंर गया,
उजड़े हुए नसीब का गुलशन निखर गया.
जय श्री कृष्णा

पता नहीं कैसे परखता है,
मेरा कृष्ण मुझे,
इम्तिहां भी मुश्किल ही लेता है,
और फेल भी होने नहीं देता.
जय श्री कृष्ण

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक
बहाना था.
दुनिया को प्यार का सही मतलब
जो समझाना था.
जय श्री कृष्ण

हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मन.
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन.

मेरे कर्म ही मेरी पहचान बनें तो बेहतर है,
चेहरे का क्या है यह तो मेरे साथ ही चला जाएगा.
जय राधे कृष्णा

मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन,महिमा उनकी दुनिया गाये.

राधा के दिल की चाहत है कृष्ण,
राधा की विरासत है कृष्णा,
कितने भी रास रचा ले कृष्णा,
फिर भी दुनिया कहेगी राधेकृष्णा.

जानते हो कृष्ण,
क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं.
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है.
जय श्री राधे कृष्ण

क्या नींद क्या ख्वाब
आँखे बन्द करू तो
तेरा चेहरा
आंख खोलू तो तेरा ख्याल मेरे कान्हा.

रख लूँ नजर मे चेहरा तेरा,
दिन रात इसी पे मरती रहूँ.
जब तक ये सांसे चलती रहे,
मे तुझसे मोहब्बत करती रहूँ.
मेरे कान्हा मेरी दुनिया

मत रख अपने दिल में इतनी नफरते ऐ इंसान,
जिस दिल में नफ़रत हो उस दिल में मेरा श्याम नहीं रहता .

राधा कृष्ण की प्रेम की शायरी

बड़ी आस ले कर आया,
बरसाने में तुम्हारे कर दो शमा,
किशोरी जी अपराध मेरे सारे,
सवारू में भी अपना जीवन.
श्री राधा नाम जपते जपते
प्रेम से बोलो श्री राधे

वो दिन कभी न आए,
हद से ज्यादा गरूर हो जाये,
बस इतना झुका कर रखना
“मेरे कन्हैया”
की हर दिल दुआ देने को मजबूर हो जाये

कैसे लफ्जो मे बयां करूँ
खूबसुरती तुम्हारी
सुंदरता का झरना भी
तुम हो
मोहब्बत का दरिया भी
तुम हो मेरे श्याम

साँवरे को दिल में बसा कर तो देखो,
दुनिया से मन को हटा के देखो,
बड़े ही दयालु हैं बाँके बिहारी,
एक बार चौखट पे दामन
फैला कर तो देखो.

उन्होंने नस देखि हमारी और बीमार लिख दिया.
रोग हमने पूछा तो वृंदावन से प्यार लिख दिया.
कर्जदार रहेगे उम्र भर हम उस वैद के जिसने दवा में.
“श्री राधे कृष्ण” नाम लिख दिया.

मेरे दिल की दीवारों पर श्याम तुम्हारी छवि हो,
मेरे नैनो की पलकों में कान्हा तस्वीर तेरी हो,
बस और न मांगू तुझसे मेरे गिरधर.
तुझे हर पल देखू मेरे कन्हैया ऐसी तकदीर हो मेरी.

भाव बिना बाज़ार मै वस्तु मिले न मोल,
तो भाव बिना “हरी ” कैसे मिले,
जो है अनमोल.

अजीब नशा है, अजीब खुमारी है,
हमे कोई रोग नहीं बस,
जय श्री राधे कृष्णा, राधे कृष्णा बोलने बीमारी है.

गज़ब के चोर हो कान्हा,
चोरी भी करते हो औरदिलो पर राज़ भी.

कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा.
हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा.
जय श्री राधेकृष्ण

हमारे साइट में सभी पेज पर image नहीं है हमारे साइट का image देखना हो तो कृपया कर नीचे दिए link को विजिट करे या latest पोस्ट instagram में देखे | Shayari Gallery Shayari Gallery Part - 1 Shayari Gallery Part - 2 Shayari Gallery Part - 3 Shayari Gallery Part - 4 Shayari Gallery Part - 5 Shayari Gallery Part - 6 Shayari Gallery Part - 7 Shayari Gallery Part - 8 Shayari Gallery Part - 9 Shayari Gallery Part - 10 Shayari Gallery Part - 11 Shayari Gallery Part - 12 Shayari Gallery Part - 13 Shayari Gallery Part - 14 Shayari Gallery Part - 15 Shayari Gallery Part - 16 Shayari Gallery Part - 17 Shayari Gallery Part - 18 Shayari Gallery Part - 19 Shayari Gallery Part - 20 Shayari Gallery Part - 21 Shayari Gallery Part - 22 Shayari Gallery Part - 23 Shayari Gallery Part - 24 Shayari Gallery Part - 25 Shayari Gallery Part - 26 Shayari Gallery Part - 27 Shayari Gallery Part - 28 Shayari Gallery Part - 29 Shayari Gallery Part - 30 Shayari Gallery Part - 31 Shayari Gallery Part - 32 Shayari Gallery Part - 33 Shayari Gallery Part - 34 Shayari Gallery Part - 35 Shayari Gallery Part - 36 Shayari Gallery Part - 37 Shayari Gallery Part - 38 Shayari Gallery Part - 39 Shayari Gallery Part - 40 Shayari Gallery Part - 41 Shayari Gallery Part - 42 Shayari Gallery Part - 43 Shayari Gallery Part - 44 Shayari Gallery Part - 45


You may like these posts

  1. To insert a code use <i rel="pre">code_here</i>
  2. To insert a quote use <b rel="quote">your_qoute</b>
  3. To insert a picture use <i rel="image">url_image_here</i>